प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ कर कराई शादी

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की मुहल्ले लोगों ने शनिवार को शादी करा दी। ना ही बैंड, ना ही कोई बाराती, कुर्थीजाफर के लोगों ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ शादी संपन्न कराई।
 
न्यूज

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

मऊ, 24 सितंबर:- यूपी के मऊ जनपद के कोपागंज थाना अंतर्गत कुर्थीजाफरपुर में प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी को, ग्रामीणों ने पकड़ कराई शादी। कई सालों से प्रेमी युगल छुप-छुप कर मिलते थे युगल जोड़ी, प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की मुहल्ले लोगों ने शनिवार को शादी करा दी। ना ही बैंड, ना ही कोई बाराती, कुर्थीजाफर के लोगों ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ शादी संपन्न कराई।

पूरा मामला कोपागंज थाना अंतर्गत कुर्थीजाफर नगर  पंचायत का है जहां पर आजमगढ़ के रौनापार के अभिषेक मद्धेशिया पुत्र रामरुप मद्धेशिया को कोपागंज थाना अंतर्गत कुर्थीजाफर नगर पंचायत के एक मुहल्ले में अपनी प्रेमिका मुस्कान से मिलने पहुंचा था। प्रेमी और प्रेमिका के बीच वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

शुक्रवार को दोनों कोपागंज से भागकर कहीं दूसरी जगह जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच अभिषेक मद्धेशिया और मुस्कान मद्धेशिया शुक्रवार मिलने उसके मुहल्ले पहुंचा था। इस बात की भनक लड़की के घर वाले और मुहल्ले के लौगों को लग गई। दोनों को कुर्थीजाफर पुल के पास पकड़ लिया और बिना लग्न-मुहूर्त के ही कोपागंज गौरीशंकर मंदिर में उनकी शादी करवा दी। बातचीत के क्रम में मुहल्ले के लोगों ने बताया कि यह मुहल्ले की इज्जत और प्रतिष्ठा का था। इधर, शादी कराने के बाद ग्रामीणों ने इस बात की सूचना स्थानीय थाना को दी। खीरी मोर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युगल प्रेमी बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी की है।