महीनों से साधू बनकर शिव मंदिर में रह रहा था मुस्लिम युवक

गुल्लू पहले मजदूरी का काम किया करता था और साल 2008 में उसकी बीवी उसको छोड़कर चली गई थी। बीवी के छोड़कर जाने के बाद से वह इधर-उधर छोटा मोटा काम करता रहा। पुलिस को जांच के दौरान गुल्लू के जो आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुए उनमें गुल्लू का पता हरियाणा के पानीपत दर्ज था। वहीं गुल्लू ने खुद को मुजफ्फरनगर का रहने वाला बताया। पहचान पत्र में गुल्लू के पिता का नाम स्माइल पता चला है। इस मामले में गुल्लू के खिलाफ थाना दौराला में एफआईआर दर्ज की गई है जो सब इंस्पेक्टर द्वारा लिखवाई गई है।
 
मेरठ न्यूज
पकड़े जाने पर बोला- लोग पैर छूते और दान देते थे इसमे मजा आती थी।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

मेरठ, 20 जुलाई:- उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक महीनों से साधु बनकर मंदिर में रह रहा था, वो मंदिर में रहकर पूजा अर्चना करता है। लोग उसके पैर छूते थे और दान देते थे, उसे ये सब करने में काफी मजा आता है। मेरठ पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। इस शख्स का असली नाम गुल्लू है, जिसे इसने बदलकर गुड्डू कर दिया था। ये हैरान करने वाला मामला मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के गांव मटौर का है। यहां बने शिव मंदिर में एक शख्स रह रहा था जो मंदिर में पूजा अर्चना, साफ सफाई करता था। इसके साथ ये लोगों को आशीर्वाद देता था और मंदिर से जुड़े हर काम करता था। गांव वालों को जब इस पर शक हुआ तो उन्हें इसे पकड़ लिया, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस शख्स का पर्दाफाश हो गया।

पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल- पुलिस ने साधु बनकर रहे रहे इस शख्स को गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया है। गुल्लू जनवरी से शिव मंदिर में रह रहा था। जिस व्यक्ति ने उसे मंदिर में रखा था, उस व्यक्ति की मौत के बाद वो पूरे मंदिर का मालिक बन गया था। इसके बाद वो मंदिर में पूजा अर्चना कराने लगा। भक्त उसे पुजारी समझते थे और वो इस वजह से उसके पैर छूते थे और वो बदले में उनको आशीर्वाद भी देता था। गुल्लू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि लोगों के दिए दान के पैसे और प्रसाद के रूप में खाने के सामग्री से उसका जीवन यापन चलता था, उसने पुलिस से कहा कि वो हिंदू बन जायेगा उससे जेल न भेजें।

पुलिस कर रही पूरी जाँच- दरअसल गुल्लू पहले मजदूरी का काम किया करता था और साल 2008 में उसकी बीवी उसको छोड़कर चली गई थी। बीवी के छोड़कर जाने के बाद से वह इधर-उधर छोटा मोटा काम करता रहा। पुलिस को जांच के दौरान गुल्लू के जो आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुए उनमें गुल्लू का पता हरियाणा के पानीपत दर्ज था। वहीं गुल्लू ने खुद को मुजफ्फरनगर का रहने वाला बताया। पहचान पत्र में गुल्लू के पिता का नाम स्माइल पता चला है। इस मामले में गुल्लू के खिलाफ थाना दौराला में एफआईआर दर्ज की गई है जो सब इंस्पेक्टर द्वारा लिखवाई गई है। सीओ अभिषेक पटेल ने इस पूरे मामले की जांच के लिए दो-तीन टीम गठित की हैं जो हरियाणा के पानीपत और मुजफ्फरनगर जाकर इस साधु के बारे में पता करेगी, वहीं साधु के पास से मिले आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि पर भी पुलिस को शक है। क्योंकि कद काठी से वो 35 साल से ऊपर का लग रहा था।