स्वास्थ्य विभाग के 64 कर्मचारी होंगे बर्खास्त, 1996 से 98 के बीच हुई थीं नियुक्तियां

नियुक्तियों में हुईं थीं भारी अनियमितताएं, EOW के जांच में मिली थी भारी अनियमितता, हाईकोर्ट के आदेश पर मामले की हुई EOW से जांच, मिर्ज़ापुर समेत आसपास के जिलों में तैनात हैं कर्मचारी।
 
न्यूज़

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

मिर्ज़ापुर, 8 जनवरी:- स्वास्थ्य विभाग में मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) कार्यालय, मिर्जापुर से नियुक्त होने वाले 64 कर्मचारियों की बर्खास्तगी की तैयारी है। उप्र. सतर्कता अधिष्ठान (ईओडब्ल्यू) की जांच में इनकी नियुक्ति में अनियमित की पुष्टि हुई है। सीएमओ मिर्जापुर के अधीन मार्च 1996 से अप्रैल 1998 के बीच 64 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की अनियमित तरीके से नियुक्ति की गई। प्रकरण हाईकोर्ट गया और वहां के आदेश पर जांच ईओडब्ल्यू को सौंपी गई। ईओडब्ल्यू ने 10 दिसंबर, 2019 को सभी नियुक्तियों में अनियमितता बताई। कहा, कुछ को बिना पद और कुछ के दस्तावेजों में हेरफेर कर नियुक्ति दे दी गई। इसी बीच कोविड आ गया। मामला ठंडे बस्ते में चला गया।