शाश्वत् परिवर्तन ही एक मात्र स्थाई वस्तु है: प्रोफेसर जीएस द्विवेदी

श्री रामचंद्र मिशन (हार्टफ़ूलनेस मेडिटेशन केंद्र) के प्रभारी तथा के० बी० पी०जी० कालेज मिर्ज़ापुर के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष,  डॉ० जी०एस० द्विवेदी द्वारा पीएससी के जवानों को राजयोग का प्रशिक्षण दिया गया।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

शाश्वत् परिवर्तन ही एक मात्र स्थाई वस्तु है।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

मिर्जापुर, 21 नवम्बर।

श्री रामचंद्र मिशन (हार्टफ़ूलनेस मेडिटेशन केंद्र) मिर्जापुर के प्रभारी तथा के० बी० पी०जी० कालेज मिर्ज़ापुर के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष,  डॉ० जी०एस० द्विवेदी द्वारा पीएससी के जवानों को राजयोग का प्रशिक्षण दिया गया।

डाक्टर द्विवेदी द्वारा 48 वीं आई० आर० वाहिनी, सोनभद्र बी० कंपनी के द्वितीय प्लाटून में यौगिक ऊर्जा के माध्यम से राजयोग का प्रशिक्षण दिया गया।

मिर्ज़ापुर जनपद में व्यस्थापित पी० ए० सी० पोस्ट के जवानों को कैम्प स्थल डी०आई० जी० रेंज कार्यालय मिर्जापुर में रिलैक्सेसन एवं मेडिटेशन पद्धति के माध्यम से हृदयानुभूति आधारित ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया।

वैश्विक स्तर पर विगत 75 वर्षों से मानवता के दैहिक दैविक एवम् आत्मिक उन्नयन हेतु सेवारत हार्टफ़ुलनेस संस्थान में व्यक्तिगत सिटिंग द्वारा जिज्ञासुओं के हृदय में प्राणाहुति (दिव्य ऊर्जा) संप्रेषित कर तथा निम्न प्रवित्तियों एवम् विचारों को परिष्कृत कर नियमित ध्यान, सफ़ाई, वैश्विक शांति एवं परस्पर प्रेम की  प्रार्थना हेतु प्रेरित किया जाता है। 

ध्यान के पश्चात् डा० द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा की इस जगत में शाश्वत परिवर्तन ही एक मात्र स्थाई वस्तु है, किन्तु मनुष्य आजीवन  स्व परिवर्तन के प्रति उदासीन एवम् भयभीत रहता है। वस्तुतः इस नैसर्गिक सृष्टि में व्यष्टि एवम् समष्टि के मध्य समरसता का अभाव ही समस्त दुखों का कारण है, जिसका निवारण स्व परिवर्तन के बिना असम्भव है।

उक्त प्रशिक्षण में पी० ए० सी० पोस्ट के  कुल 25 जवानों के भौतिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास के साथ स्वानुशासन,एवं कर्तब्यनिष्ठा के प्रति समर्पित होकर “योग: कर्मशु कौशलम” की अवधारणा को आत्मसात् कर अपने दायित्वों के सम्यक् निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया। 

इस अवसर पर पोस्ट कमांडर पीसी दुलारे राम कनौजिया के अलावा हेड कांस्टेबल - लक्ष्मी शंकर सिंह, छत्रपति सिंह, अजय कुमार पाल एवम् विपिन कुमार गौतम भी योग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।