नई शिक्षा नीति-2020 को लेकर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक।

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार श्रीमती रजनी तिवारी ने अष्टभुजा डाक बंगले पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वन को लेकर प्राचार्यों और अधिकारियों की बैठक लिया।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

नई शिक्षा नीति-2020 को लेकर उच्च राज्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

मिर्जापुर, 15 मार्च।

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार श्रीमती रजनी तिवारी ने अष्टभुजा डाक बंगले पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वन को लेकर प्राचार्यों और अधिकारियों की बैठक लिया।

बैठक में राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी ने जोर देते हुए कहा कि हमें नई शिक्षा नीति को लागू हुए तीन साल हो गए हैं। ऐसे में इस नीति के तहत इक्विटी, समावेशिता और गुणवत्ता के लक्ष्य तक पहुंचने के प्रयास करने होंगे। 

मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों को पूर्ण ऑनलाइन पाठ्यक्रम चलाने की अनुमति देने और ऑनलाइन सामग्री की अनुमेय सीमा को बढ़ाने के साथ-साथ इन संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए जोर देना होगा।

इस महत्वपूर्ण बैठक में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी डॉ ज्ञान प्रकाश वर्मा, कुलसचिव महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी श्री हरिश्चंद्र, परीक्षा नियंत्रयक प्रोफेसर वंशीधर पांडेय, प्राचार्य के बी पीजी कॉलेज प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय चुनार प्रोफेसर असर्फी लाल, प्राचार्य जीडी बिनांनी पीजी कॉलेज की प्रोफेसर वीना सिंह व प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय अदलहाट डॉ नीलम टण्डन सहित जिले के समस्त अनुदानित, राजकीय और स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।