"वसुधैव कुटुम्बकम् के लिए योग" कार्यक्रम का मिर्जापुर में आयोजन।

नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर, श्री रामचन्द्र मिशन, हार्टफ़ुलनेस संस्थान एवम् माँ विन्ध्यवासिनी राजकीय स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज मिर्ज़ापुर के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक योगाभ्यास कराया गया।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

"वसुधैव कुटुम्बकम् के लिए योग" कार्यक्रम का मिर्जापुर में आयोजन।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

मिर्जापुर, 21 जून।

नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर, श्री रामचन्द्र मिशन, हार्टफ़ुलनेस संस्थान एवम् माँ विन्ध्यवासिनी राजकीय स्वायत्तशासी राज्य मेडिकल कॉलेज मिर्ज़ापुर के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक योगाभ्यास कराया गया।

परस्पर सहकार्यता में आयोजित योग  कार्यक्रम में सम्मिलित कुल 250 प्रतिभागियों को प्राणायाम ,आसन एवम् प्राणाहुति के माध्यम से योगाभ्यास कराया गया।

मेडिकल कॉलेज  परिसर में संयुक्त रूप से आयोजित योग कार्यक्रम में चिकित्सा विज्ञान के कुल 200 छात्र छात्राओं के अलावा विशेषज्ञ डॉक्टर टीचिंग फैकल्टी, स्टाफ एवम् श्री रामचन्द्र मिशन के कुल 50 अभ्यासी भाई बहनों ने सामूहिक योगाभ्यास में प्रतिभाग किया ।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के लिए चुनी गई थीम "वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" न सिर्फ़ "एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य" के लिए हमारी सामूहिक आकांक्षा को खूबसूरती से समाहित करती है बल्कि विश्व समुदाय को उपहार स्वरूप प्रदत्त प्राचीन भारतीय योग पद्धति संपूर्ण मानवता को एकात्म के सूत्र में पिरोकर अपनत्व की अनुभूति भी कराती है।

आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल के तहत डा० दुर्गेश सिंह ने उपस्थित प्रतिभागियों को प्राणायाम, आसन की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास कराया। हार्टफ़ुलनेस संस्थान के प्रशिक्षक भाई रितेश सिंह ने रिलैक्सेशन एवम् यौगिक ऊर्जा के माध्यम से ध्यान सम्पन्न कराया। 

हार्टफ़ुलनेस संस्थान के प्रभारी प्रोफ़ेसर जी० एस० द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में “योग: कर्मशु कौशलम” की अवधारणा को आत्मसात कर तथा नियमित अभ्यास के माध्यम से व्यष्टि की दैहिक चेतना को सार्वभौमिक चेतना में एकीकृत करने की प्रक्रिया को यौगिक पराकाष्ठा बताया । 

चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर आर० बी० कमल ने योग दिवस में सम्मिलित शिक्षक, प्रशिक्षक, छात्र छात्राओं एवम् प्रतिभागी सभी जिज्ञासुओ का हृदय से आभार व्यक्त किया।

योग दिवस के इस कार्यक्रम में हार्टफ़ुलनेस संस्थान से डा० आभा यादव, डा० विनीत जायसवाल, डा० के० के० श्रीवास्तव, शिप्रा सिंह,  मुकेश यादव, संजय यादव, जोखन प्रसाद यादव, अमरेश चन्द्र गुप्ता, भूपेश चन्द्र जायसवाल, समीर वर्मा डी० डी० न्यूज़ उपस्थित रहे।