मुरादाबाद-पूर्व मंत्री के पुत्र को हनी ट्रैप में फंसाने वाली युवती गिरफ्तार

मुरादाबाद,6 सितंबर। पूर्व मंत्री के बेटे को हनी ट्रैप मामले में फंसाने वाली युवती को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित युवती पर 15 लाख रुपये मांगने आरोप भी पूर्व मंत्री के बेटे ने लगाया था।
कुछ माह पहले बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी अकबर हुसैन के चिकित्सक बेटे नईम अकबर ने पड़ोस के गांव की एक युवती पर हनी ट्रैप में फंसाने का आरोप लगाया था। युवती पर 15 लाख रुपये मांगने का भी आरोप था। शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया था आरोपित युवती लगातार डॉ नईम को ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ अलग-अलग स्थानों पर घूमने भी गई थी और कुछ अश्लील वीडियो और फोटो बनाने के बाद ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था।
पीड़ित डॉ नईम के अनुसार फ़ोटो और वीडीओ के जरिये युवती कई महीनों उसको ब्लैकमेल कर रही थी और लगातार पैसे की डिमांड करती थी। लोक लाज के डर से पीड़ित ने लाखो रुपये भी युवती को दिया था। 30 जून को जब वह अपने घर आया था तो युवती ने उससे फिर 15 लाख रुपये की मांग की थी। उसने असमर्थता दिखाई तो युवती ने उसको धमकाते हुए झूठे मुकदमे में फंसने की धमकी दी थी।
पुलिस ने नईम अकबर की तहरीर पर युवती, उसकी बुआ और पिता सहित तीन आरोपित लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। आरोपित युवती तभी से फरार चल रही थी। मंगलवार को देर शाम पुलिस ने हनीट्रैप के जरिये पूर्व मंत्री के बेटे की फंसाने वाली युवती को गिरफ्तार कर लिया और उससे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।