नगर पंचायत मान्धाता का चढ़ा सियासी पारा, अनारक्षित है सीट,गलियारों में हलचल

निकाय चुनाव को लेकर जिले में चर्चा में रही नगर पंचायत मान्धाता का चुनाव टिकट वितरण को लेकर कही खुशी तो कही गम, मान्धाता नगर पंचायत की सीट पहले भाजपा के खाते में फिर अपना दल यस के खाते में जाने से पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह ने भाजपा पार्टी के प्रति जताई नाराजगी, पूर्व प्रधान उमेश सिंह की धर्पपत्नी शिवकुमारी अब निर्दलीय ही लड़ेंगी चुनाव, निर्दलीय नामांकन करने पर राजनैतिक गलियारों में मची हलचल

 
Ggg

संवाददाता-अमित सिंह (राहुल)

       ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क 

प्रतापगढ़/मान्धाता : नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक गलियारों में हलचलें तेज़ हो गई है जिले में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाला नवसृजित नगर पंचायत मान्धाता है प्रतापगढ़ जिले में 4 मई को मतदान होगा और 13 मई को होगी आरक्षण सूची आने के बाद प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ा दी थी तो वही पार्टियों से टिकट लेने का होड़ लगा हुआ था जिसमे भाजपा से पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह की पत्नी शिवकुमारी को प्रत्याशी घोषित किया गया लेकिन वही देर रात मान्धाता की सीट अपना दल यस के खाते में जाने से कई प्रत्याशियों में कही खुशी तो कही गम देखने को मिल रहा है। कितने तो इस उम्मीद थी कि इस बार किसी भी कीमत पर जीत हासिल करनी ही है वही इस बार अध्यक्ष पद के लिए अनारक्षित हुआ है

वही मांधाता की सीट अपना दल यस के खाते में जाने से कितने सम्भावित उम्मीदवारों के दिल के अरमां आसुओं में बह गए ऐसे में राजनीतिक के चाणक्य कहे जाने वाले नेता आपत्ति दाखिल करने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा दिए और मांधाता की सीट भाजपा की झोली से निकल के अपना दल यस के खाते में डाल दी 

वहीं नवसृजित नगर पंचायत मान्धाता से अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी ठोक रही पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह की धर्मपत्नी शिवकुमारी ने निर्दलीय ही पर्चा दाखिल कर चुनाव में राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है वहीं पूर्व प्रधान उमेश प्रताप सिंह का कहना है कि क्षेत्र की जनता का अपार प्यार और स्नेह मिल रहा है अगर क्षेत्र की जनता का प्यार और आशीर्वाद वोट के रूप में मिला तो जीत कर जनता की सभी मूल भूत सुविधाओं से वंचित लोगों की समस्याओं को दूर करूंगा।