Pratapgah : वन महोत्सव पर अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत मान्धाता के कोतवाली परिसर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया वृक्षारोपण

अधिशासी अधिकारी ने वृक्षारोपण के उपरांत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खामियों का लिया जायजा

 
वृक्षारोपण
संवाददाता-अमित सिंह (राहुल)

        ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़ : नगर पंचायत मांधाता में शनिवार को जगह-जगह वृक्षारोपण महोत्सव का आयोजन किया गया सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाएं हम पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जैसे जागरूकता संदेश के बीच न केवल पौधे लगाए गए बल्कि इसके संरक्षण के लिए संकल्प लिया गया नगर पंचायत मांधाता के कोतवाली परिसर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधिशासी अधिकारी राबिन सिंह ने वृक्षारोपण किया इस दौरान विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए 

पर्यावरण संरक्षण में सभी निभाएं अपना दायित्व

अधिशासी अधिकारी राबिन सिंह ने पौधारोपण करने के साथ इसके लिए नागरिकों के दायित्व भी बताए कहा कि पौधों के संरक्षण में हम सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए वृक्षों की रक्षा सर्वोपरि है  हम सभी को वृक्षारोपण करते हुए रोपित पौधों की सुरक्षा करने के लिए कृतसंकल्पित होना चाहिए इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की खामियों का जायजा लिया है जिसमें उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सामुदायिक शौचालय, हाई मास्क लाइट, पानी जैसी आदि समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने की बात कही।  मान्धाता भाजपा मंडलध्यक्ष विक्रांत सिंह नवीन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व परिस्थिति के संतुलन को सुनिश्चित करते हुए सभी की सहभागिता आवश्यक है। 

वहीं कोतवाली परिसर में वृक्षारोपण के दौरान थानाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, एसआई राजेश यादव एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश यादव, सभासद जय प्रकाश दूबे 'राजू', सभासद प्रतिनिधि उमेश पासी, सभासद प्रतिनिधि सुरजीत पटेल, मोनू सिंह,साजिद अली, प्रेम विश्वकर्मा (फार्मासिस्ट) आदि की उपस्थिति रही वहीं इस दौरान मांधाता चेयरमैन इंद्रकाली व प्रतिनिधि बादल पटेल कार्यक्रम से नदारद रहे।