प्रतापगढ़- पीएफ खाते में दिखी मोटी रकम तो शातिरों ने फर्जी आधार और पैन बनवाकर की धोखाधड़ी, पकड़े जाने पर बताई यह बात।।

इन शातिरों का सहयोग कर रहा था पीएफ ऑफिस में काम करने वाला शातिर साथी।।
 
प्रतापगढ़- पीएफ खाते में दिखी मोटी रकम तो शातिरों ने फर्जी आधार और पैन बनवाकर की धोखाधड़ी, पकड़े जाने पर बताई यह बात।।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 29 नवंबर:- धोखाधड़ी जिसको कपट कहते है आप जिस पर विश्वास करते है और अपना मददगार समझते है वही आज के समय आपकी जेब पर आपके खाते पर डाका डालते है, जी हां सही पढ़ा आपने हम आपको जनपद प्रतापगढ़ की एक यैसी घटना बताने जा रहे है जिसको पढ़ने के बाद आप भी अपने बैंक खातों का संचालन खुद करने लगेंगे।

क्या था पूरा मामला:- थाना कोतवाली नगर में 26 नवंबर को गुलशन कुमार यादव पुत्र दिलीप कुमार यादव नि० लाखीपुर थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ ने तहरीर दी कि उनके पिता के पीएफ खाते से दो बार में फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर कुछ लोगों द्वारा लाखो रू० निकाल लिया गया है। इस तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया और मामले की जाँच शुरू की गई। इस मामले की विवेचना के दौरान थाना कोतवाली नगर के उ०नि० धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के निर्मल तिराहे के पास से उक्त मुकदमें से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों 01. कमलेश कुमार सरोज पुत्र प्यारे लाल नि० रसूलपुर गुलरहा थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़, 02. रामकरन सरोज पुत्र कन्धई सरोज नि० पूरे नेवाज खां का पुरवा, खाना पट्टी थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़, 03. बृजेश सरोज पुत्र राम सुमेर नि० सरियावां ताजपुर थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस से पूछताछ में बताया:- पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त कमलेश कुमार सरोज ने बताया कि मै लोगों से कमीशन लेकर उनके पीएफ खाते से उनका पैसा निकलवाने का काम करता हूं। मैं अपने साथी बृजेश सरोज जो कि आधार कार्ड/पैन कार्ड/जाति प्रमाण पत्र आदि बनाने का काम करता है, से कुछ लोगों का आधार कार्ड व पैन कार्ड की फोटो मंगाई थी, उनमें से दिलीप नाम के व्यक्ति के आधार कार्ड व पैन कार्ड से उसका यूएएन नं० निकाल कर, पीएफ आफिस में काम करने वाले अपने एक साथी की मदद से उस व्यक्ति के पीएफ खाते को चेक कराया तो पता चला उसमें 4-5 लाख रू० हैं। इस पर हमने अपने मामा के लड़के राम करन सरोज व अन्य साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर उसके खाते से पैसा निकालने की योजना बनाई। इसी योजना के तहत मैने राम करन सरोज की फोटो बृजेश सरोज को भेजकर, दिलीप कुमार यादव (पीएफ खाता धारक) के आधार कार्ड व पैन कार्ड पर रामकरन की फोटो लगाकर एक फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड तैयार कराया। हम लोग बैंक में जाकर इसी फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड से बैंक में एक नया खाता खुलवाया तथा एटीएम/चेकबुक आदि प्राप्त कर लिया। इन्ही फर्जी कागजात व बैंक पासबुक के आधार पर पीएफ आफिस में काम करने वाले अपने साथी की मदद से पहली बार में 2,09,300/- रू० व दूसरी बार में 2,54,279/- रू० निकाले थे तथा उसे (पीएफ आफिस में काम करने वाले) उसके हिस्से के रूप में पहली बार 20,000/- रू० व दूसरी बार 15,000/- भेज दिये। फर्जी बैंक खाते से नगद/आनलाइन ट्रांजेक्शन/पेटीएम आदि विभिन्न माध्यमों से पैसा निकाले तथा 40,000/- रू० रामकरन को व 20,000/- रू० बृजेश सरोज को दिये। मेरे हिस्से में मिले पैसों से मैने अपना कुछ कर्ज चुकाया, कुछ ईंट खरीदी तथा कुछ पैसे इधर-उधर खर्च हो गये, बाकी जो 1,79,000/- रू० आप लोगों द्वारा बरामद किया गया है, यह उन्ही पैसों में से बचा पैसा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  1. कमलेश कुमार सरोज पुत्र प्यारे लाल नि० रसूलपुर गुलरहा थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।
  2. रामकरन सरोज पुत्र कन्धई सरोज नि० पूरे नेवाज खां का पुरवा, खाना पट्टी थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
  3. बृजेश सरोज पुत्र राम सुमेर नि० सरियावां ताजपुर थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी

  1. 1,79,000/- रू० (धोखाधड़ी के)
  2. 02 अदद फर्जी पासबुक।
  3. 01 अदद पैनकार्ड।
  4. 01 अदद आधारकार्ड।
  5. 03 अदद मोबाइल फोन।
  6. 01 अदद चेकबुक।
  7. 01 अदद एटीएम कार्ड।।