प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र से चोरी के अभियोग से संबंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
प्रतापगढ़, 20 मार्च:- यूपी के जनपद प्रतापगढ़ में 18 मार्च की रात्रि में ग्राम पंचायत के एक भवन का ताला तोड़ने वाले दो व्यक्तियों को ग्रामिणों द्वारा पकड़े जाने पर भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर मौके से भाग निकले थे जिस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
आज 20मार्च को जनपद प्रतापगढ़ के थाना नवाबगंज से उ०नि० अनूप कुमार यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के लवाना की तरफ से परियावाँ की ओर आते समय नहर पुल से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०सं० 43/23 धारा 457, 380, 511 भादवि में वांछित मोटर साइकिल सवार 01 अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र सदाशिव सरोज नि०ग्राम सरपतहा का पुरवा थाना उंचाहार जनपद रायबरेली प्रतापगढ़ को 01 लोहे की शब्बल (दोनों तरफ से नुकीला) व टूटा हुए ताला के साथ गिरफ्तार किया गया तथा बरामद मोटर साइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम- विनोद कुमार पुत्र सदाशिव सरोज नि०ग्राम सरपतहा का पुरवा थाना उंचाहार जनपद रायबरेली प्रतापगढ़।