Pratapgarh- थाना रानीगंज से हत्या के प्रयास से संबंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
Tue, 6 Dec 2022

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
प्रतापगढ़, 06 दिसंबर:- पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना रानीगंज के उ०नि० अवनीश सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 573/20 धारा 186, 307, 323, 324, 353, 504, 506 भादवि से संबंधित अभियुक्त सद्दाम उर्फ मो0 वकील पुत्र सराफत हुसैन नि0 भागीपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।