प्रतापगढ़ जनपद के लीलापुर थाना क्षेत्र से 02 अभियुक्त गिरफ्तार

 
प्रतापगढ़

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 04 मार्च:- प्रतापगढ़ जनपद में 27 फरवरी की रात्रि में थानाक्षेत्र लीलापुर के ग्राम नेखुआ बनवीर काछ में एक व्यक्ति को फोन से बुलाकर मारपीट कर घायल कर मृत्यु हो जाने सम्बन्धी प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लीलापुर में मु०अ०सं० 60/2023 धारा 147, 148, 149, 302 भादवि बनाम 08 नामजद का अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें से 02 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना लीलापुर पुलिस को मु०अ०सं० 60/2023 धारा 147, 148, 149, 302 भादवि से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को और गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। 

जनपद के थाना लीलापुर के प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव मय हमराह द्वारा द्वारा मुखबिर की सूचना पर तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान अभियोग उपरोक्त से संबंधित 02 अभियुक्तों, 01- खजंची उर्फ खजान्ची वर्मा पुत्र रामरहीश, 02- बड़ेलाल पुत्र खजंची उर्फ खजान्ची वर्मा नि०गण बनवीर काछ नेखुआ थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।