प्रतापगढ़ जनपद के फतनपुर थाना क्षेत्र से हत्या के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
प्रतापगढ़, 28 मई:- यूपी के जनपद प्रतापगढ़ में 18 मई को थाना क्षेत्र फतनपुर के ग्राम सांढ़ में दो पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमें एक पक्ष को कुछ लोगों द्वारा मारपीट घायल कर दिया था। मारपीट में घायल एक व्यक्ति मृत्यु हो गई थी इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना फतनपुर में मु०अ०सं० 94/2023 धारा 147, 323, 504, 506, 395, 302 भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट बनाम 12 नामजद व 10-15 व्यक्ति अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के द्वारा उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे, इसी क्रम में 28 मई को थाना फतनपुर के उ०नि० अजय सिंह, उ०नि० कमलेश मिश्रा मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त/ विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र फतनपुर के मधवापुर नहर पुलिया के पास से अभियोग उपरोक्त से संबंधित वांछित 02 अभियुक्तों 01- राहुल कुमार शुक्ला पुत्र हौसिला प्रसाद शुक्ला, 02- सूरज कुमार शुक्ला पुत्र लवकुश शुक्ला नि०ग्राम सांढ़ थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 02 अदद लाठी बरामद किया गया। उक्त अभियोग से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मृतक के साथ पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई थी। इस मारपीट में घायल मृतक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
01- राहुल कुमार शुक्ला पुत्र हौसिला प्रसाद शुक्ला नि०ग्राम सांढ़ थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़।
02- सूरज कुमार शुक्ला पुत्र लवकुश शुक्ला नि०ग्राम सांढ़ थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़।