प्रतापगढ़ जनपद के थाना महेशगंज से हत्या के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे, इसी क्रम में आज 26 मई को थाना महेशगंज के थाना प्रभारी उ०नि० प्रमोद कुमार सिंह मय हमराह म० आरक्षी आरती यादव, गीतांजली बाजपेयी द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त/विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियोग उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
 
प्रतापगढ़

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 26 मई:- यूपी के जनपद प्रतापगढ़ में 23 मई को थाना क्षेत्र महेशगंज के ग्राम पींग में दो पक्षों में बच्चों के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। जिसमें एक पक्ष की महिला को मारपीट कर घायल कर दिया था। मारपीट में घायल महिला की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना महेशगंज में मु०अ०सं० 68/2023 धारा 147, 148, 149, 302, 452 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के द्वारा उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे, इसी क्रम में आज 26 मई को थाना महेशगंज के थाना प्रभारी उ०नि० प्रमोद कुमार सिंह मय हमराह म० आरक्षी आरती यादव, गीतांजली बाजपेयी द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त/विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियोग उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्तों 01. हरि प्रसाद पाण्डेय उर्फ मल्हू पुत्र स्व० दशरथ प्रसाद पाण्डेय नि०गण ग्राम पींग थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़, 02. विद्या देवी पत्नी स्व० दशरथ प्रसाद पाण्डेय नि०गण ग्राम पींग थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र महेशगंज के औसानगंज जाने वाले रास्ते बगिया के पास से गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद डण्डे बरामद किया गया।

पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता ने पूछताछ में बताया कि मृतका के साथ बच्चों के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। इस मारपीट में मृतका के सिर में चोट आयी थी, जिससे उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का विवरण

01- हरि प्रसाद पाण्डेय उर्फ मल्हू पाण्डेय पुत्र स्व० दशरथ पाण्डेय नि०ग्राम पींग थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।

02- विद्या देवी पत्नी स्व० दशरथ प्रसाद पाण्डेय नि०ग्राम पींग थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।