प्रतापगढ़ के थाना महेशगंज से चोरी के अभियोगों से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र के झींगुर तिराहा के पास से सूरज पाण्डेय पुत्र गिरजाशंकर पाण्डेय नि०ग्राम छत्ता का पुरवा झींगुर, थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ के पास से मु०अ०सं० 76/23 धारा 457, 380, 411, 413 भादवि से सम्बन्धित चोरी के दो एंड्राइड मोबाइल फोन व 240 रुपये नकद बरामद किये गये।
 
प्रतापगढ़

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 08 जून:- पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद प्रतापगढ़ के थाना महेशगंज से उ०नि० सुनील कुमार गुप्ता, उ०नि० हेमन्त कुमार वर्मा मय द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र के झींगुर तिराहा के पास से सूरज पाण्डेय पुत्र गिरजाशंकर पाण्डेय नि०ग्राम छत्ता का पुरवा झींगुर, थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ के पास से मु०अ०सं० 76/23 धारा 457, 380, 411, 413 भादवि से सम्बन्धित चोरी के दो एंड्राइड मोबाइल फोन व 240 रुपये नकद बरामद किये गये व अभियुक्त उपरोक्त की निशानदेही पर उदयप्रताप सिंह उर्फ राय साहब पुत्र स्व० इन्द्रजीत सिंह उर्फ बूटी सिंह नि०ग्राम हीरागंज ऐंधा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ के पास से मु०अ०सं० 77/23 धारा 379, 411, 413 भादवि से सम्बन्धित लकड़ी काटने की मशीन बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
01-
सूरज पाण्डेय पुत्र गिरजाशंकर पाण्डेय नि०ग्राम छत्ता का पुरवा झींगुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ।
02- उदयप्रताप सिंह उर्फ राय साहब पुत्र स्व० इन्द्रजीत सिंह उर्फ बूटी सिंह नि०ग्राम हीरागंज ऐंधा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ।

पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त सूरज पाण्डेय ने पूछताछ में बताया मैनें तथा मेरे एक अन्य साथी ने मिलकर कई चोरियां की हैं। हम लोग नशे के आदती हैं, चोरी के सामान को बेचकर जो पैसा मिलता है उससे अपना नशा व अन्य खर्चा चलाते हैं, यह बरामद मोबाइल व पैसा जो मेरे हिस्से में आया था, 05 जून को थाना महेशगंज क्षेत्रान्तर्गत बहोरिकपुर के पास स्थित एक होटल से चुराया था व शेष अन्य सामान मेरा साथी ले गया था। 22 मई को छता का पुरवा झींगुर से बरामद हुई लकड़ी काटने की मशीन को चुराकर उदयप्रताप सिंह उर्फ राय साहब उपरोक्त को बेच दिया था।