प्रतापगढ़ जनपद के मान्धाता थाना क्षेत्र में अवैध तमन्चा/कारतूस व देसी बम के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
प्रतापगढ़, 18 दिसंबर:- कल 17 दिसंबर को जनपद के थाना मान्धाता से व०उ०नि० भृगुनाथ मिश्रा व उ०नि० अनुज यादव व उ०नि० बनबारी लाल मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र मान्धाता के आरडीआरपीएस पीजी कालेज़ के पास से अपाचे मोटर साइकिल सवार 02 व्यक्तियों 01. मो० ईशा पुत्र मंसूर अहमद नि० मिश्रपुर मुस्तरका थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ के पास 04 नाजायज देसी बम व 02. नूर मोहम्मद उर्फ पगलू पुत्र गुलहसन नि० मिश्रपुर मुस्तरका थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ को 01 अदद तमन्चा 0.315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अपाचे मोटर साइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्तों के विरूद्ध क्रमशः मु०अ०सं० 376/22, धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम बनाम मो० ईशा व मु०अ०सं० 377/22, धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम नूर मोहम्मद का अभियोग पंजीकृत किया गया।