प्रतापगढ़ के हथिगवां थाना क्षेत्र से अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार

भारी मात्रा में चोरी के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इन्वर्टर, बैट्री, टीवी, एलईडी, लैपटॉप, साउण्ड सिस्टम व सीसीटीवी का डीवीआर व चोरी से संबंधित 7200/- रूपये नकद बरामद।
 
प्रतापगढ़

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 28 दिसंबर:- पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने व अपराध/अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निरंतर दिये जा रहे निर्देशों के क्रम में आज 28 दिसंबर को थाना हथिगवां पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के मातादीन पुरवा मोड़ के पास से अन्तर्राज्यीय चोरों के गिरोह के दो सदस्य 01-सूरज सरोज, 02- मयाराम सरोज को चोरी की इन्वर्टर बैट्री के साथ गिरफ्तार किया गया व अभियुक्तों की निशादेही पर भारी मात्रा में चोरी के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये गये। इस संबंध में थाना हथिगवां पर मु०अ०सं० 256/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व धारा 399, 401, 411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

नोट- गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में जनपद प्रतापगढ़ के थाना नवाबगंज, कुण्डा, संग्रामगढ़, जनपद कानपुर/कौशाम्बी तथा गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में चोरी की कई घटनाएं किया जाना स्वीकार किया गया, इस संबंध में अग्रेतर जांच/विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

01- सूरज सरोज पुत्र मतोले सरोज निवासी छोटी अख्तियारी कोटिला थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ।
02- मया राम सरोज उर्फ माया पुत्र राम मोहन सरोज निवासी ग्राम परानूपुर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ।

अभियुक्त सूरज सरोज का आपराधिक इतिहास- मु०अ०सं० 455/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना पनकी कमिश्नरेट कानपुर। मु०अ०सं० 255/20 धारा 457, 380 भादवि थाना कोहना कमिश्नरेट कानपुर। मु०अ०सं० 03/17 धारा 454, 457, 380 भादवि थाना सोला जनपद अहमदाबाद (गुजरात)। मु०अ०सं० 03/17 धारा 380, 454, 399, 402, 503 भादवि थाना अमराइवाडी जनपद अहमदाबाद (गुजरात)। मु०अ०सं० 494/22 धारा 457, 380 भादवि थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ। मु०अ०सं० 256/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 399, 401, 411 भादवि थाना हथिगवां प्रतापगढ।

अभियुक्त मया राम सरोज उर्फ माया का आपराधिक इतिहास- मु०अ०सं० 169/22 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना सैनी जनपद कौशाम्बी। मु०अ०सं० 399/22 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) थाना सैनी जनपद कौशाम्बी। मु०अ०सं० 645/22 धारा 457, 380 भादवि थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी। मु०अ०सं० 63/22 धारा 457, 380 भादवि थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ। मु०अ०सं० 317/22 धारा 457, 380 भादवि थाना संग्रामगढ जनपद प्रतापगढ। मु०अ०सं० 256/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 399, 401, 411 भादवि थाना हथिगवां प्रतापगढ। 

बरामदगी का विवरण- 04 अदद इन्वर्टर बैट्री, 04 अदद इन्वर्टर यूपीएस, 04 एलईडी टीवी, 01 अदद टेलीविजन, 01 अदद लैपटॉप मय चार्जर, 02 अदद साउण्ड सिस्टम, 01 अदद सीसीटीवी का डीवीआर, 01 अदद अपाचे मोटर साइकिल, चोरी से संबंधित 7200/- रूपये नकद।