प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र से लूट की एक मोटर साइकिल के साथ 02 व्यक्ति गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बरामद मोटर साइकिल उन्होनें थानाक्षेत्र सांगीपुर के पहाड़पुर सरैया के पास एक व्यक्ति से यही बरामद तमन्चा दिखाकर लूटी थी। इस सम्बन्ध में थाना सांगीपुर में मु०अ०सं० 210/22 धारा 341, 392 भादवि पंजीकृत है। पकडे जाने के डर से हम लोगों ने मोटर साइकिल पर लगी नम्बर प्लेट को तोड़ दिया था।
 
Pratapgarh

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 16 मार्च:- पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना लालगंज सेे उ०नि० निकेत भारद्वाज मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र लालगंज के अगई बार्डर के पास से 02 अभियुक्तों 01- करन सरोज पुत्र रामआसरे सरोज नि०ग्राम अहिरन का पुरवा, उंचाहार थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़, 02- सचिन सरोज पुत्र रामलखन सरोज नि०ग्राम अगई खास थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ के पास से एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व लूट की बिना नम्बर की एक हीरो सुपर स्पलैण्डर मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 66/23 धारा 411 भादवि व 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम

01- करन सरोज पुत्र रामआसरे सरोज नि०ग्राम अहिरन का पुरवा, उंचाहार थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़।

02- सचिन सरोज पुत्र रामलखन सरोज नि०ग्राम अगई खास थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।

पूछताछ का विवरण- पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बरामद मोटर साइकिल उन्होनें थानाक्षेत्र सांगीपुर के पहाड़पुर सरैया के पास एक व्यक्ति से यही बरामद तमन्चा दिखाकर लूटी थी। इस सम्बन्ध में थाना सांगीपुर में मु०अ०सं० 210/22 धारा 341, 392 भादवि पंजीकृत है। पकडे जाने के डर से हम लोगों ने मोटर साइकिल पर लगी नम्बर प्लेट को तोड़ दिया था।

अभियुक्त करन सरोज का आपराधिक इतिहास

01- मु०अ०सं० 421/20 धारा 379/411 भादवि थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ।

02- मु०अ०सं० 331/20 धारा 379/411 भादवि थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ।

बरामदगी- 01 एक अदद तमन्चाा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 लूट की एक हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल बिना नम्बर।