प्रतापगढ़ जनपद के कन्धई थाना क्षेत्र से 85 किलोग्राम प्रतिबंधित गोमांस 03 अभियुक्त व एक बाल अपचारी गिरफ्तार
ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
प्रतापगढ़, 01 मई:- पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना कन्धई से उ०नि० रमेश सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र कन्धई के परैया नदी के किनारे की बाग के पास से साथ 03 व्यक्तियों 01- फिरोज अहमद उर्फ कलूटे, 02- वकील अहमद पुत्रगण शमसुद्दीन नि०ग्राम ताला थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़, 03- मुजीब पुत्र समसाद नि०ग्राम ताला थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ व 01 बाल अपचारी को गोवंश काटते हुए 85 किलोग्राम प्रतिबंधित गोमांस व 01 अदद लकडी का ठीहा, 02 अदद चापड़, 02 अदद चाकू, 01 अदद रेती व 01 अदद रस्सी के साथ गिरफ्तार किया गया व भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर मौके से 02 व्यक्ति फरार हो गये जिनकी पहचान कर ली गयी है, उनकी गिरफ्तारी शीघ्र ही सुनिश्चित की जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया- पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग घमंतू गोवंश को पकड़कर बांध कर उनका बध कर छोटे-छोटे टुकडे कर बेच देतें हैं और इसी के माध्यम से अपना जीवन यापन करते है। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 129/2023 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
01- फिरोज अहमद उर्फ कलूटे पुत्र शमसुद्दीन नि०ग्राम ताला थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।
02- वकील अहमद पुत्र शमसुद्दीन नि०ग्राम ताला थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़
03- मुजीब पुत्र समसाद नि०ग्राम ताला थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़
04- एक बाल अपचारी।
बरामदगी
01- 85 किलो प्रतिबन्धित मास।
02- 01 अदद लकडी का ठीहा।
03- दो अदद चापड़।
04- दो अदद चाकू।
05- 01 अदद रेती, 02 अदद रस्सी।