प्रतापगढ़ के कुण्डा थाना क्षेत्र से चोरी के अभियोगों से सम्बन्धित 05 अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशान देही पर थानाक्षेत्र के बाबूगंज कोल्ड स्टोर के पास झाडियों के बीच से चोरी के मोटर साइकिल के 02 चेचिस, 01 इंजन, 02 साइलेंसर, 04 व्हील, 02 सीट व अन्य सामान बरामद किये गये, तथा उक्त बरामदगी के आधार पर उक्त मु०अ०स० 182/23 धारा 411, 413 भादवि बनाम दिनेश कुमार यादव, सोनू पटेल, किशन सोनी, अभिषेक धूरिया, शुभम धूरिया व प्रकाश मे आया अभियुक्त कट्टन यादव पुत्र अज्ञात निवासी पियरी थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज के पंजीकृत किया गया।
 
प्रतापगढ़

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 05 जून:- पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना कुण्डा से उ०नि० विनय कुमार सिह, उ०नि० कमलेश कुमार पाण्डेय, उ०नि० भूपेश नाथ सिह, उ०नि० लालबहादुर पाल मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर सूचना कि वाहन चोरों का एक गिरोह जो क्षेत्र में घूम-घूमकर वाहन चोरी करता है इस समय चोरी की मोटर साइकिलों के साथ प्रा०वि० पूरेदुलाम, गयासपुर में इखट्ठा है तथा अन्य वाहनों की चोरी करने की योजना बना रहे है, पर थाना क्षेत्र के कुण्डा बाईपास से आगे प्रा०वि० पूरेदुलाम, गयासपुर से मु०अ०स० 179/23 धारा 379 भादवि व मु०अ०स० 180/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी की 04 मोटर साइकिल के साथ 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशान देही पर थानाक्षेत्र के बाबूगंज कोल्ड स्टोर के पास झाडियों के बीच से चोरी के मोटर साइकिल के 02 चेचिस, 01 इंजन, 02 साइलेंसर, 04 व्हील, 02 सीट व अन्य सामान बरामद किये गये, तथा उक्त बरामदगी के आधार पर उक्त मु०अ०स० 182/23 धारा 411, 413 भादवि बनाम दिनेश कुमार यादव, सोनू पटेल, किशन सोनी, अभिषेक धूरिया, शुभम धूरिया व प्रकाश मे आया अभियुक्त कट्टन यादव पुत्र अज्ञात निवासी पियरी थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज के पंजीकृत किया गया।

पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम सभी का वाहन चोरी का गिरोह जिसका सरगना दिनेश कुमार यादव है तथा हम सभी आसपास के क्षेत्र व जनपदों में वाहन चोरी कर बेचने का कार्य करते है तथा बेचे गये वाहन से मिले पैसो को आपस में बाटकर जीवनयापन करते है, यह सभी बरामद गाडिया चोरी की है। दिनाँक 31/05/2023 को मो०सा० स्प्लेण्डर प्लस नं०- यूपी 72 क्यू 6189 को हम लोगों ने सरयू इण्टर कालेज कुण्डा के सामने से चोरी किया था और नम्बर प्लेट निकाल लिये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना कुण्डा पर मु०अ०स० 179/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस यूपी 72 एफई 1965 को कुछ दिन पहले फाफामऊ प्रयागराज से चोरी किये थे। 02 मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस यूपी 70 डीके 9956 व यूपी 72 एसी 1907 को हम लोगों ने थाना हथिगवां स्थित ग्राम मधुकरपुर से दिनाँक 03/06/2023 को एक शादी समारोह से चोरी किया था। जिसमें हमारा साथी कट्टन यादव पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम पियरी थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज भी शामिल था। अभियुक्तों से दिनाँक- 02/06/2023 को कबडियागंज के पास से चोरी हुई मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस यूपी 72 एई 8628 के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि दिनेश कुमार यादव ने वह मोटर साइकिल व सरकारी अस्पताल के पास से चुराई हुई मोटर साइकिल को हम लोगों ने अलग-अलग पार्ट्स करके बोरी में भरकर बाबूगंज कोल्ड स्टोरेज के पास झाडियों में छिपा दिये है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

01- दिनेश कुमार यादव पुत्र अमृत लाल यादव निवासी ग्राम गुदरू का पूरवा थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज।
02- सोनू पटेल उर्फ सोनेलाल पटेल पुत्र कन्धईलाल निवासी ग्राम सुल्तानपुर जयसिह थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज।
03- किशन सोनी पुत्र मुन्नालाल सोनी निवासी ग्राम पिथीपुर कौडिहार बाजार थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज।
04- अभिषेक धुरिया उर्फ सोनू पुत्र रामअवधेश निवासी ग्राम जगापुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज।
05- शुभम धुरिया उर्फ गोलू पुत्र लालचन्द निवासी ग्राम उठली कौडिहार बाजार थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज।

बरामदगी

01- चोरी के 04 मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर।
02- चोरी के मोटर साइकिल के 02 चेचिस, 01 इंजन, 02 साइलेंसर, 04 व्हील, 02 सीट व अन्य सामान।