चेक क्लोनिंग से 125 करोड़ का फ्राड करने वाले गैंग का भंडाफोड़, BOB से खाताधारकों के लिए बड़ा बदलाव

प्रतापगढ पुलिस ने तीन शातिर ठगों को किया गिरफ्तार,BOB वाराणसी ज़ोन के खाताधारको के 65 चेक से निकाल लिए करोडो रुपये
 
Bank fraud khulasa

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

रिपोर्ट-गौरव  तिवारी(संवाददाता)

प्रतापगढ, 23 जून। मुख्यमंत्री योगी द्वारा 'आर्थिक अपराध पर नियंत्रण' करने के निर्देशों का प्रतापगढ में बड़ा असर दिखाई दिया है। प्रतापगढ़ पुलिस ने किया बड़े आर्थिक अपराध का खुलासा करते हुए चेक क्लोनिंग से फ्राड करने वाले गैग का भंडाफोड़ किया है। फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए फेक अकाउंट खुलवा कर क्लोन चेक से ठग करते थे लेन देन करने वाले तीन शातिर जालसाज़ों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए शातिरों ने 65 चेक की क्लोनिंग कर बैंक से सवा सौ करोड़ों रुपए का फ्राड किया है। सबसे अधिक फ्राड BOB बैंक से हुआ है। डीजीपी ने खुलासा करने वाले टीम को प्रशाति पत्र और 25 हज़ार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा किया है।।

एसपी सतपाल अंतिल ने बताया की  27 मई को जेठवारा पुलिस को बैंक आफ बड़ौदा डेरवा ब्रांच के खाताधारक ने पुलिस से शिकायत कर आरोप लगाया की उसके खाते से 1174100 रुपये का फ्राड करके आहरण किया गया। इसके बाद 9 जून को और एक खाताधारक ने 1765600 रुपये के बैंक आफ बड़ौदा से  फ्राड,फिर  10 जून को अंतु इलाके के ग्राहक ने 3407500 रुपये, 11 जून को बेहद सेट सेटिंग ऑन करके 3500000 रुपए ट्रांसफर होने की जानकारी मिली।

शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया और आगे की जांच पड़ताल शुरू किया तो आर्यन शर्मा को साउथ दिल्ली सुरेंद्र सिंह को ईस्ट आफ कैलाश दिल्ली और अनिल कुमार को लक्ष्मी नगर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने बताया कि वह फर्जी  क्लोन बनाकर 64 चेको से आहरण किये है। जिसमें 46 चेक प्रतापगढ जिले के बैंकों का है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करने के बाद अन्य लोगों और पूरे रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए अलग से टीम का गठन किया है।

बैंक फ्रॉड का खुलासा करने पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी इसे गंभीरता से लिया और चेक से लेनदेन करने के नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए सभी चेक धारकों के कन्फर्मेशन के बाद ही चेको की क्लीयरिंग करने का निर्देश जारी किया है। वहीं पुलिस इनको डीजीपी ने प्रशस्ति पत्र देने और ₹25000 नगद इनाम की घोषणा की है।

​​​