चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 160 ग्राम पीली धातु व 4000/- रुपये बरामद, 03 अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों दिलीप कुमार गौड़ उर्फ दीपक व अभिषेक मौर्या द्वारा बताया गया हम दोनो व मेरे अन्य दो साथियों (मो० चांद व मनीष वर्मा) के साथ मिलकर दिनांक 25 सितंबर को शुकुलपुर दहिलामऊ से एक व्यक्ति के घर में घुसकर एक लाख 100000/- रुपया व सोना, चांदी जेवरात चुराये थे।
 
Pratapgarh

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़, 04 अक्तूबर:- पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर के उ०नि० सतीश कुमार व उ०नि० अमित कुमार चौहान मय हमराह व प्रभारी स्वाट टीम सुनील कुमार यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त/विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के मीरा भवन के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०सं० 643/2023 धारा 454, 380 भादवि से संबंधित अभियुक्तों।

01- दिलीप कुमार गौड़ उर्फ दीपक पुत्र लालचन्द्र गौड़ नि०मुर्गी फार्म कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़, 02- अभिषेक मौर्या पुत्र हरिश्याम मौर्या नि० पल्टन बाजार मौर्य नगर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़़ के पास से चोरी के अभियोग से सम्बन्धित दो-दो हजार रुपये बरामद किये गये व दोनो की निशांदेही पर अभियुक्त उमेश कुमार सोनी पुत्र रामस्वरुप सोनी नि० ग्राम अचलपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ के पास चोरी की 160 ग्राम पीली धातु पीली बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियोग उपरोक्त में धारा 411, 414 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
01-
दिलीप कुमार गौड़ उर्फ दीपक पुत्र लालचन्द्र गौड़ नि० मुर्गी फार्म कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
02- अभिषेक मौर्या पुत्र हरिश्याम मौर्या नि० पल्टन बाजार मौर्य नगर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
03- उमेश कुमार सोनी पुत्र रामस्वरुप सोनी नि० ग्राम अचलपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।

पूछताछ का विवरण- पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों दिलीप कुमार गौड़ उर्फ दीपक व अभिषेक मौर्या द्वारा बताया गया हम दोनो व मेरे अन्य दो साथियों  (मो० चांद व मनीष वर्मा) के साथ मिलकर दिनांक 25 सितंबर को शुकुलपुर दहिलामऊ से एक व्यक्ति के घर में घुसकर एक लाख 100000/- रुपया व सोना, चांदी जेवरात चुराये थे। पैसों को हम लोगों ने आपस में बराबर बांट लिया था एवं लगभग 160 ग्राम सोना उमेश कुमार सोनी उपरोक्त को बेंच दिया था जिसके एवज में उमेश ने (पांच लाख) 5,00,000/- रुपये दिया था। जिसमें से दिलीप कुमार को 50 हजार रुपये व मो० चांद को 01 लाख रुपये दिया था तथा अभिषेक को 01 लाख 52 हजार रुपये व मनीष वर्मा को 01 लाख 98 हजार रुपये खाते में भेजा था।