प्रतापगढ़- श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी, 2 की मौत 12 घायल

बाबा घुइसरनाथ धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ओवरलोड़ ऑटो पलटने से मची चीख पुकार।
 
प्रतापगढ़

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ, 04 अगस्त:- प्रतापगढ़ जिले में एक बार फिर हुये भीषण  सड़क हादसे में दो मासूम की मौत हो गई जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई और सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से तीन की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्रतापगढ़ जिला मेडिकल कॉलेज की है रेफर कर दिया।

पूरा मामला- मामला लालगंज कोतवाली के भभौरा मोड़ के पास का है जहां बाबा घुइसरनाथ धाम दर्शन करने के लिए जा रहे हैं श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलट जाने की वजह से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई जबकि दर्जन भर से अधिक लोग इस घटना में घायल हैं। जिसमें से 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और इन तीनों को प्रतापगढ़ के जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। सूचना पाकर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल के अलावा स्थान उद्योग पहुंच गए और घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है, साथ ही साथ पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।