प्रतापगढ़-डांस करते वक्त गर्म पानी के टप में गिरी 2 साल की मासूम, मातम में बदली दिवाली की खुशियां
सांगीपुर बाजार में हुई इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है
Nov 12, 2023, 09:32 IST

रिपोर्ट गौरव तिवारी संवाददाता
प्रतापगढ़। सांगीपुर बाजार में मोनू घर में किराने की दुकान चलाता है। उसकी एक बेटी की पहले ही मौत हो गई थी। 2 साल की दूसरी बेटी दूसरी मंजिल पर पर खेल रही थी । करीब में ही बच्चों को नहलाने के लिए टब में गर्म पानी रखा था । घर में बज रहे संगीत की धुन पर मासूम बच्ची छत पर ही डांस करने लगी। इसी दौरान वह अचानक गर्म पानी के टप में गिर गई ।आवाज सुनकर परिजनों को लगा कि वह बंदर से डर कर गिरी होगी । जब परिजन ऊपर कमरे में गए तो उसे गर्म पानी में गिरा पाया। आनन फानन में सांगीपुर सीएचसी ले गए वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिवार में चीख पुकार मच गई और दिवाली की सारी खुशियां मातम में तब्दील हो गई।