भ्रष्टाचार के मामले में सचिव अविनाश यादव के निलंबन के बाद,जेठवारा थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

मान्धाता ब्लॉक में तैनात रहे सामुदायिक शौचालय का पैसा हजम करने वाले सचिव अविनाश यादव का निलंबन के बाद जेठवारा थाने में धारा 409 में दर्ज हुआ मुकदमा

 
भ्रष्टाचार में संलिप्त
रिपोर्टर अमित सिंह (राहुल) संवाददाता 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़ 21 नवंबर : विकासखंड मांधाता के भ्रष्ट अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है जनता के हक का पैसा डकारने वाले भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही होना शुरू हो गई है सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए आई धनराशि को निकाल कर हजम करने वाले ग्राम विकास अधिकारी अविनाश यादव पर कार्रवाई होने में छह माह लग गए मांधाता ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम विकास अधिकारी ने 2,90635 रुपए हजम कर लिया था जिसको लेकर पत्रकारों द्वारा लगातार खबर प्रकाशित की गई थी जिसके बाद डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी द्वारा अविनाश यादव को कई बार नोटिस देकर अधूरे कार्य को पूर्ण कराने के लिए कहा गया लेकिन उसके बाद भी ग्राम विकास अधिकारी ने एक भी कार्य पूर्ण नहीं कराया वर्तमान में ग्राम विकास अधिकारी अविनाश यादव बिहार ब्लॉक में कार्ययत है वही मांधाता ब्लॉक से जाने के बाद अभी तक उन्होंने चार्ज भी नहीं दिया है मांधाता के सचिव को भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने पर डीपीआरओ ने अविनाश यादव को निलंबित कर दिया वही सोमवार को डीपीआरओ के आदेशानुसार मांधाता ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी विजय शुक्ला ने अविनाश यादव के खिलाफ जेठवारा थाने में धारा 409 में मुकदमा पंजीकृत कराया|

मांधाता ब्लॉक में ही इसके पहले मनोज पटेल को भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने पर निलंबित किया गया था जिले के एक सम्मानित जनप्रतिनिधि घोटालेबाज कर्मचारी के बहाली के लिए अफसरों पर दबाव भी बना रहे थे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ब्लॉक मांधाता के अधिकारियों के ऊपर जिला के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई से ब्लॉक मांधाता के अधिकारियों और प्रधानों में हड़कंप मचा हुआ है|