बमबाजी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल ,चार जिंदा बम बरामद

कुंडा के बसवाही गांव में तारावी के चंदे को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया था,जिसमे बमबाजी के दौरान तीन लोग घायल हुए थे 

 
global bharat news

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क 

रिपोर्ट -विनोद मिश्र (विशेष संवाददाता)

प्रतापगढ़, 29 अप्रैल।  कुंडा के बसवाही गांव में 4 दिन पूर्व हुयी बमबाजी की घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी को चार जिंदा बमों के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इश्तियाक अहमद पर तारावी के चंदे को लेकर बम बाजी करने का आरोप है और उसके खिलाफ पीड़ित ने नामजद तहरीर दी थी। पुलिस ने जाल बिछाकर इश्तियाक को चार जिंदा बमों के साथ गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। 

तारावी के चंदे को लेकर हुआ था विवाद

बसवाही गांव में तारावी के चंदे को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया था। जिसमें आरोपी इस्तियाक ने सलमान के घर के पास चढकर उसके ऊपर बमों से हमला कर दिया था। हमले की घटना से गांव में हड़कंप मच गया था और पीड़ित सलमान की मां को कुछ छर्रे भी लगे थे। जिससे वह घायल हो गयी थी, नामजद तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाकर प्रमुख आरोपी इश्तियाक को कल देर शाम 4 जिंदा बमों के साथ गिरफ्तार कर लिया। आज आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद आरोपी को जानलेवा हमले के मामले में व बमबाजी के मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया।