विधवा पेंशन के लाभार्थी आधार प्रमाणीकरण यथाशीघ्र करायें अन्यथा पेंशन ब्लाक कर दी जायेगी

पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण 15 जनवरी 2023 तक शत प्रतिशत किये जाने के निर्देश दिये गये है, जिन लाभार्थियों द्वारा आधार प्रमाणीकरण उनके द्वारा नहीं कराया गया है उनकी पेंशन निदेशालय द्वारा बन्द कर दी गयी है।
 
प्रतापगढ़

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 10 जनवरी:- जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा ने बताया है कि जनपद में पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन) प्राप्त कर रही है लाभार्थियों को आधार सीडिंग/आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में आधार बेस भुगतान किया जाना है। पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण 15 जनवरी 2023 तक शत प्रतिशत किये जाने के निर्देश दिये गये है, जिन लाभार्थियों द्वारा आधार प्रमाणीकरण उनके द्वारा नहीं कराया गया है उनकी पेंशन निदेशालय द्वारा बन्द कर दी गयी है। उन्होने विधवा पेंशन के लाभार्थियों से कहा है कि स्वयं अपना आधार प्रमाणीकरण यथाशीघ्र जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय पंचमुखी मन्दिर गाजी चौराहा बलीपुर से अधार अपडेट/सस्पेक्टेड/किसी कारण त्रुटिवश मोबाइल नम्बर व आधार में फीडिंग गलत हो गया हो वे लाभार्थी कार्यालय में उपस्थित होकर आधार एवं मोबाइल अपडेट कराना सुनिश्चित करे, अन्यथा की स्थिति में उनकी पेंशन विभाग द्वारा ब्लाक कर दी जायेगी। आधार प्रमाणीकरण कराये जाने हेतु आधार एवं बैंक खाते की छायाप्रति एवं मोबाइल नम्बर कार्यालय के व्हाट्सएप नम्बर- 7565882000 पर उपलब्ध कराकर अपना केवाईसी करा सकते है।