Pratapgarh- उत्तर प्रदेश मनचेतना दिवस कार्यक्रम का मुख्य विकास अधिकारी ने किया उद्घाटन

मानसिक स्वास्थ्य एवं तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के सम्बन्ध में जन जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखला कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
 
प्रतापगढ़

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 05 जनवरी:- राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश मनचेतना दिवस कार्यक्रम का अम्बेडकर चौराहा पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम में साकेत गर्ल्स पीजी कालेज दहिलामऊ की छात्राओं द्वारा मानसिक स्वास्थ्य एवं तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के सम्बन्ध में जन जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखला आदि का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित जनसमुदाय को मानसिक स्वास्थ्य एवं तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के सम्बन्ध में अवगत कराया। तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के सम्बन्ध में बच्चों द्वारा तैयार किये गये प्रदर्शनी एवं मानव श्रृंखला की प्रशंसा की गयी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एम0 शुक्ला, नोडल अधिकारी एनसीडी विकास त्रिपाठी, प्रशिक्षित मनोचिकित्सक डा0 ज्ञानेन्द्र मौर्य, डीपीएम राजशेखर, डीपीसी डा0 सुधाकर सिंह तथा साकेत पीजी कालेज के प्रबन्धक ए0के0 श्रीवास्तव उपस्थित रहे। मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम मुकेश कुमार मौर्य, बृजेन्द्र सिंह द्वारा सम्पादित कराया गया।