दबंगों को नहीं है, प्रशासन का डर,दीवार गिराने पर हुए आमादा,पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

योगी सरकार में भी दबंगों के हौसले है बुलंद,घर पर चढ़कर दे रहे मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां और जबरन दीवार गिराने पर है आमादा आरोप- पीड़ित

 
पीड़ित पीड़िता
रिपोर्टर अमित सिंह (राहुल) संवाददाता

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क 

प्रतापगढ़ : जनपद के देल्हूपुर थाना क्षेत्र के नहवइया गांव के पीड़ित मोहम्मद नाजिम पुत्र हाकिम अली व उनकी मां ने बताया कि मेरे घर की बाउंड्री की दीवार गिर गई थी जिसके बाद मैंने बाउंड्री की दीवार फिर से बनानी चाहिए लेकिन वहीं पड़ोस के ही सारंग दबंग किस्म के व्यक्ति शकील,नसीम, सूरतगढ़,असलम पुत्र लियाकत अली यह लोग मेरी गिरी हुई दीवार को दोबारा से नहीं बनाने दे रहे हैं जिसके कारण घर में बहू  बेटियों को नहाने धोने आदि अधिकारियों में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वही दीवार गिरने के कारण हमेशा चोरी होने का भी भय बना रहता है जबकि पीड़िता का कहना है कि भूमि का बंटवारा एक पीढ़ी पहले ही हो चुका है जिसमें मकान पहले से ही स्थित है लेकिन दीवार गिरने के के बाद जब मेरे द्वारा इसे बनाने का प्रयास किया गया तो यह लोग लड़ाई झगड़ा मारपीट पर आमादा हो गए और मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहा यह मेरी जमीन है जिससे तंग आकर हम लोगों ने देल्हूपुर थाने जाकर शिकायत भी की वही मौके पर पुलिस ने भी आकर देखा सरहंग किस्म के व्यक्तियों ने पुलिस से 3 दिन का समय लेते हुए कहा कि मैं लेखपाल से इन 3 दिनों के भीतर नाप करा कर आपको अवगत करा लूंगा जिसकी लिखा पढ़ी भी गई लेकिन कई दिनों के बीत जाने के बाद भी दबंगो ने कोई नाप नहीं करवाई जिसके बाद पीड़ित ने दीवार तो जोड़कर खड़ी कर ली लेकिन अब पीड़िता का खाना है की पड़ोसी दबंगों द्वारा घर पर चढ़कर मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही है और दीवार गिराने की कोशिश की जा रही है|

लेकिन वही दबंगो के द्वारा जबरन दीवार गिराने का प्रयास किया जा रहा है जिसको लेकर पीड़ित पीड़िता ने मीडिया से रूबरू होते हुए सारी दास्तां सुनाते हुए कहा कि क्या प्रशासन का डर लोगों से खत्म हो चुका है अखिर भूमाफिया के ऊपर कब होगी कार्रवाई वहीं पीड़िता का कहना है कि अगर थाने से नहीं मिला न्याय तो पुलिस अधीक्षक महोदय प्रतापगढ़ से भी मुलाकात कर मांगूंगी न्याय|

अब देखना यह है कि देल्हूपुर पुलिस पीड़िता को कितना न्याय दिला पाती है या किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार करेगी|