बड़ौदा यूपी बैंक शाखा में लगी भीषण आग, दमकल कर्मी ने पाया आग पर काबू

बैंक मैनेजर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि आग लग जाने से 2 कंप्यूटर, 1 स्कैनर, 1 कैशियर काउंटर,1  पब्लिक काउंटर, 1 नोट काऊंटी मशीन,1 पास बुक प्रिंटर, समेत तमाम उपकरण जलकर खाक हो गया
 
Global Bharat news

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

रिपोर्ट- शशांक मिश्रा संवाददाता

प्रतापगढ(बाघराय)- ग्रामीण बैंक शाखा  कमासिन मे करायी गयी वायरिंग मे शाट शर्किट होने से शनिवार सुबह के 5 बजे के लगभग आग लग गयी ।बैंक मे धुआ उठता देख बाजार वसियो ने सुचना बैंक कर्मचारियो को दिया ।आनन फानन में बैंक के कैशियर जितेंद्र कुमार आये और बैंक के संबंधित अधिकारियों को सूचित करते हुए  फायर बिग्रेड पुलिस को सुचना दिया। 

बैंक का ताला खोलकर ग्रामीणो के कडी मशक्कत के बाद पर  आग पर काबू पाया जा सका,इस दौरान बैंक मैनेजर मनोज श्रीवास्तव बैंक कर्मचारी सुशील कुमार बाजार में ही मौजूद बाघराय थाने की पुलिसकर्मी भी पहुंचे जहाँ पूछें जाने पर बैंक मैनेजर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि आग लग जाने से 2 कंप्यूटर, 1 स्कैनर, 1 कैशियर काउंटर,1  पब्लिक काउंटर, 1 नोट काऊंटी मशीन,1 पास बुक प्रिंटर, समेत तमाम उपकरण जलकर खाक हो गया। इस दौरान बाजार वासियों और ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा रही।

 बाघराय थाना के प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में लोगो व बैंक कर्मियों से जानकारी लिया इस मौके पर कमासिन बाजार के प्रधान बृजेश सिंह,  सुशील सिंह , नरेंद्र रंजन सिंह भाजपा नेता राजन मिश्रा राजेश साहू समेत तमाम लोग आग बुझाने में लगे रहे,,फायर ब्रिगेड के समय से ना पहुंचने पर बाजार वासियों में रोष भी रहा कुछ ही देर बाद कुंडा व फायर ब्रिगेड लालगंज की 2 गाड़ियांऔर आने पर आग पर काबू पाया जा सका ।आग से भरी क्षति होने की मामला प्रकाश में आ रहा है।