शिव मंदिर से चोरी सवा पांच किलो का कलश ,केस दर्ज़ होने के बावजूद नहीं लगा सुराग
फतनपुर थाना के अंतर्गत कली मुरादपुर ग्राम सभा में तीन सौ वर्ष पुराने ऐतिहासिक शिव मंदिर से चोरी कलश का नहीं लगा सुराग
Mon, 2 May 2022

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट - संदीप मिश्रा (संवाददाता )
प्रतापगढ़,2 मई 2022। रानीगंज तहसील क्षेत्र के फतनपुर थाना के अंतर्गत कली मुरादपुर ग्राम सभा में तीनसो वर्ष पुराने ऐतिहासिक शिव मंदिर मे करीब 2 वर्ष पहले हुई गुंबद से सवा 5 किलो के कलश का खुलासा करने में पुलिस हांफ रही है जिससे इलाके के लोगो में आक्रोश है और मामले की शिकायत एसपी से की गयी है।
योगी सरकार में जहा धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखे जाने का सख्त निर्देश है तो वही प्रतापगढ़ जिले में भगवान भोले शंकर के मंदिर से चोरी कलश का अभी तक सुराग नहीं लग पाने की वजह से ग्रामीणों में आक्रोश है और एक बार फिर से ग्रामीण मामले की शिकायत करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने और चोरी हुए कलश की बरामदगी की मांग कर रहे है।