निकाय चुनाव पर आया हाई कोर्ट का फैसला, राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की प्रक्रिया से भाजपाइयों में बौखलाहट

प्रतापगढ़ के मुरैना गांव पहुंचे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने करीब ₹4 करोड़ रुपये की लागत वाली योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण, निकाय चुनाव को लेकर दी प्रतिक्रिया ,साधा भाजपा पर निशाना
 
Global bharat news

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़,27 दिसम्बर।कांग्रेस  पार्टी के वरिष्ठ नेता व  राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने निकाय चुनाव को लेकर आए हाईकोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा, कहा कि भाजपा को निकाय चुनाव में हार का डर सता रही है जिसकी वजह से वह चुनाव नहीं कराना चाहती।

बता दे की राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी रामपुर खास इलाके के मुरैनी गांव पहुंचे थे जहां  इलाके के लोगों ने बैंड बाजा और हाथी घोड़े के साथ पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया इसके बाद राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने करीब 4 करोड रुपए वाली लागत की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया ।

वही आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा कहा कि आज न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की वजह से महंगाई का बोलबाला है और बेरोजगारी की वजह से लोगों में जमकर आक्रोश है ।जिसका नतीजा है कि एमसीडी चुनाव दिल्ली हो या फिर हिमाचल प्रदेश का असेंबली चुनाव या उत्तर प्रदेश का उप चुनाव सभी में भारतीय जनता पार्टी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है । और अब भी उसे यूपी में होने वाले निकाय चुनाव में हार का डर सता रहा है जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव को लगातार टालने की कोशिश कर रही है।उन्होंने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने कोर्ट के पूर्वर्ती निर्देशों को जानबूझकर पालन नहीं किया और नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी क्योंकि उसे पता है कि यदि समय पर चुनाव होगा तो भारतीय जनता पार्टी की बुरी तरह से हार होगी।