बेल्हा के लाल का सहायक अभियंता के पद पर हुआ चयन, क्षेत्र के लोगों में जश्न का माहौल....

शुक्रवार को वह अपने ननिहाल पर स्वर्गीय पन्डोही राम यादव जो रामराज इंटर कॉलेज पट्टी में प्रवक्ता इंग्लिश रह चुके है और अपने मामा आशुतोष यादव उर्फ डब्बू यादव एलआईसी एजेंट के घर पहुंचे तो वहां दर्जनों की संख्या में स्वागत करने के लिए क्षेत्रवासी एकत्रित रहे।
 
प्रतापगढ़
रिपोर्ट- गौरव तिवारी संवाददाता

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 02 दिसंबर:- प्रतापगढ़ के पट्टी कस्बे के रहने वाले अभिषेक यादव का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग में सातवें रैंक पर हुआ है, जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो खुशी का माहौल बन गया और जब शुक्रवार को वह अपने ननिहाल पर स्वर्गीय पन्डोही राम यादव जो रामराज इंटर कॉलेज पट्टी में प्रवक्ता इंग्लिश रह चुके है और अपने मामा आशुतोष यादव उर्फ डब्बू यादव एलआईसी एजेंट के घर पहुंचे तो वहां दर्जनों की संख्या में स्वागत करने के लिए क्षेत्रवासी एकत्रित रहे।

एकत्रित लोगों ने माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर मामी सुनीता, राजनाथ यादव, राम विशाल तिवारी, आशीष तिवारी, विनोद सिंह, अरविंद चौरसिया, भोरिक यादव, देवेंद्र शुक्ला, चंदन सिंह, अभिषेक यादव, अमित यादव, आनंद यादव, कृष्णकांत यादव, विवेक यादव, डॉ मुकेश, संदीप पाल, लाल जी पाल, सुधीर श्रीवास्तव, राजेश उमरवैश्य, प्रमोद जायसवाल समेत क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे।