मान्धाता : पास्को एक्ट मामले में फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने की कुर्की, जब्ती

मामला कोतवाली मांधाता क्षेत्र के ग्राम सभा हरखपूर के राजस्व गांव डांडी का, कार्यवाई कोतवाली मांधाता के एसएसआई भृगु नाथ मिश्र के नेतृत्व में की गई

 
कुर्की कार्रवाई
रिपोर्टर अमित सिंह (राहुल) संवाददाता 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क 

प्रतापगढ़ 12 नवंबर : कोतवाली मांधाता क्षेत्र के ग्राम सभा हरखपुर के राजस्व गांव डांडी निवासी वांछित आरोपी शशिकांत गुप्ता पुत्र स्व. दिनेश कुमार गुप्ता लंबे समय से फरार चल रहा है। न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस ने कई बार अभियुक्त के घर नोटिस चस्पा की उसके बाद भी वांछित अभियुक्त हाजिर नहीं हुआ न्यायालय के पुनः आदेश के बाद शनिवार को मांधाता पुलिस ने वांछित अभियुक्त के घर पहुंच कर घर के सामानों को कुर्की के तहत जप्त किया।

कोतवाली मांधाता के एसएसआई भृगु नाथ मित्र ने बताया कि डांडी निवासी शशिकांत गुप्ता पुत्र स्व. दिनेश कुमार गुप्ता आईपीसी की धारा 354क,7/8 पास्को एक्ट में वांछित है,जो लंबे समय से फरार चल रहा है। न्यायालय से प्राप्त अभियुक्त की कुर्की की गई 

कोतवाली मांधाता के एसएसआई भृगुनाथ मिश्र के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुर्की के तहत विभिन्नता सामानों की जब्ती की है इस दौरान एसआई अनुज यादव, एसआई इबरार, आरक्षी पारस यादव, संजय यादव, पिंकी कैलाशी आदि पुलिस जवान आरोपी के घर मौजूद रहे|