मान्धाता : शांतनु महाराज की तपोस्थली हनुमान मंदिर पर अखंड भजन-कीर्तन शुरू

भजन कीर्तन शुरू होने के पूर्व शंख ध्वनि के बीच गूंजे जय श्रीराम व जय बजरंगबली के जयकारे, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 दिसंबर को है विशाल भंडारे का आयोजन

 
रिपोर्टर-अमित सिंह (राहुल) संवाददाता
रिपोर्टर-अमित सिंह (राहुल) संवाददाता 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़ 22 दिसंबर :  कोतवाली मान्धाता के सामने स्थित शांतनु महाराज की तपस्थली हनुमान मन्दिर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड भजन कीर्तन का आयोजन 22 दिसंबर गुरुवार की सुबह से ही शुरू हो चुका है जिस का समापन 23 दिसंबर शुक्रवार को हवन के बाद होगा भजन कीर्तन शुरू होने के पूर्व विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया। कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति में बाहर से आए भजन गायक द्वारा मंदिर के समक्ष सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जा रही है। जिसका श्रोताओं द्वारा भरपूर आनंद लिया जा रहा है। नगर की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत में एक नया अध्याय हमेशा से जुड़ रहा है।

अतिप्राचीन शांतनु महाराज की तपोस्थली हनुमान जी मंदिर में शुरू हुए अखण्ड भजन कीर्तन में सभी वर्गों का अपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग इसमें बड़ चढ़कर भाग ले रहे हैं इसके समापन के उपरांत 25 दिसंबर को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाना है।