प्रेस क्लब प्रतापगढ़ सदस्यों द्वारा मान्धाता थाना प्रभारी को प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

प्रेस क्लब प्रतापगढ़ द्वारा थाना प्रभारी मांधाता को (जीवन के 4 मूल सत्य) 1 सबसे बड़ी संपत्ति 'बुद्धि' 2 सबसे बड़ा हथियार 'धैर्य' 3 सबसे बढ़िया दवा 'हंसी' 4 सबसे अच्छी सुरक्षा 'विश्वास' प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

 
सम्मानित किए गए
रिपोर्टर अमित सिंह (राहुल) संवाददाता 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़ 17 नवंबर : अपराध और अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान सहित महिला सशक्तिकरण के लिए किये गये विशेष प्रयासों के लिए जिला प्रेस क्लब प्रतापगढ़ ने मांधाता थाना प्रभारी बिरेंद्र यादव को  जीवन के 4 मूल सत्य का  प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आपको बतादें कि थाना प्रभारी को मुख्यमंत्री मेडल और डीजी गोल्ड मेडल प्रशंशा चिन्ह से भी सम्मानित किया जा चुका है|

प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा थाना प्रभारी से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर कई मुद्दों पर चर्चाये की गई जिसके बाद थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र व आसपास के गांव में शांति का माहौल हैं और सभी मौकों पर पुलिस मुस्तैद दिखेंगेगी पुलिस अपना काम कर रही है क्षेत्र में चल रहे कारोबार के ऊपर हमारी पैनी नजर है अपराधी कितना प्रभावशाली क्यों न हो हम क्षेत्र में अपराध नहीं होने देंगे हमारी यही प्राथमिकता रहेगी|

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अवनीश कुमार मिश्रा,पत्रकार अमित सिंह (राहुल), पत्रकार नजमे हसन,पत्रकार गुलाब गौतम आदि लोग मौजूद रहे|