पांच -पांच लाख के इनामिया सपा नेता सभापति यादव व् उसके भाई को लेकर प्रतापगढ़ पहुंची पुलिस ,करेगी कोर्ट में पेश

सियालदाह रेलवे स्टेशन पर सपा नेता सभापति यादव व् उसके भाई सुभाष यादव को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सुरक्षित प्रतापगढ़ पहुंची पुलिस 
 
global bharat news

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क 

प्रतापगढ़ 1 मई।  जिले के पांच -पांच लाख के इनमिया अपराधी सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख सभापति यादव व उसका भाई सुभाष यादव को आज सियालदाह से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर प्रतापगढ़ पहुंची पुलिस , न्यायालय में करेगी पेश।  सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम।  सप्ताह भर पहले धोखाधड़ी के मामले पश्चिम बंगाल के सियालदाह रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने किया था दौड़ने भाइयो की गिरफ्तारी। तीन दर्जन से अधिक मामलों में वांटेड दोनों सपा नेताओ की गिरफ्तारी के लिए करीब एक वर्ष से यूपीएसटीफ के अलावा प्रतापगढ़ पुलिस की टीम छान रही थी ख़ाक 

पट्टी इलाके के आसपुर देवसरा कोतवाली के विनैका गाँव निवासी पांच पांच लाख के इनामी बदमाश सभापति यादव व उसका भाई सुभाष यादव को जी  आर पी सियालदाह  कोलकाता की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  प्रतापगढ़ में लूट डकैती समेत 41आपराधिक मुकदमे सभापति पर और 29 मुकदमे सुभाष यादव पर  दर्ज है ।सभापति यादव राजनीति में भी काफी सक्रिय है बसपा , निषाद पार्टी और अब समाजवादी पार्टी का सक्रिय सदस्य है हाल में ही हुए जिला अध्यक्ष के चुनाव में सभापति यादव की पत्नी माधुरी यादव को समाजवादी पार्टी ने प्रतापगढ़ जिला पंचायत का प्रत्याशी भी बनाया था ।पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रताप उर्फ मोती सिंह से राजनैतिक अदावत भी है ।अगस्त 2021 में पुलिस ने दावा किया था कि सभापति यादव व सुभाष यादव पुलिस टीम पर हमला कर दिया है उसके बाद से ही फरार चल रहा है

पुलिस अधीक्षक सतपाल  अंतिल ने बताया कि आसपुर देवसरा के विनैका गाँव के सभापति यादव तथा सुभाष यादव दो अपराधियो पर पांच पांच लाख का इनाम है शाशन द्वारा इस संबंध में इनकी तलाश जारी थी सूचना मिली कि एस आर पी सालदाह बेस्ट बंगाल में इनकी गिरफ्तारी हुई है उच्चधिकारियों के पुस्टि के बाद प्रतापगढ़ पुलिस ,गिरफ्तार किये गए दोनों सपा नेता को लाने के लिए तीन टीम सियालदाह भेजी गयी थी ,जहा से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद आज सुबह इन्हे लेकर पुलिस प्रतापगढ़ पहुंची। अब न्यायलय में पेश करने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी