Pratapgah : कोतवाली मान्धाता : नए थानाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के आते ही अपराधियों में मची अफरा-तफरी

एसएसआई भृगुनाथ मिश्र के नेतृत्व में दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा,भेजा जेल

 
कोतवाली मान्धाता
रिपोर्टर - अमित सिंह (राहुल) संवाददाता

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़ 18 दिसंबर : जिले के तेज तर्रार कप्तान सतपाल अंतिल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत तथा क्षेत्राधिकारी के कुशल परवेक्षण में कोतवाली मान्धाता के नए थानाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के कुशल कार्यशैली एवं एसएसआई भृगुनाथ मिश्र के नेतृत्व में प्रचालित अभियान चोरी की घटनाओं को रोकना व,अपराधियों के सत्यापन व अपराध पर अंकुश लगाने के क्रम में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा ग्राम मिश्रपुर मुस्तर्का के शातिर अपराधी मोo ईशा पुत्र मंसूर अहमद व नूर मोo उर्फ पगलू पुत्र गुलहसन को मुखबिर की सटीक सुचना पर आरडीआरपीएस पीजी कॉलेज के पास 04 अदद देशी बम 01 अदद तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर अपाचे मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके आधार पर कोतवाली मांधाता में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अपाचे मोटर साइकिल को 207 एमवी एक्ट सीज किया गया मुकदमा सं. 376/2022 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया वही लोगों की माने को पकड़े गए दोनों अभियुक्त हिस्ट्रीसीटर है पहले भी इन अभियुक्तों पर कई मुकदमे दर्ज हैं| 

आपको बता दें कि अपनी कुशलशैली व वर्तमान में किए गए बेमिशाल कार्यों से जहाँ नए थानाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के आते ही अपराधियों में भय की स्थित उतपन्न है वही उनके द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगने से क्षेत्र की जनता सुकून व सुरक्षित महसूस कर रही है गिरफ़्तारी बरामदगी में शामिल पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे एसएसआई  भृगुनाथ मिश्र व उप निरीक्षक अनुज यादव,उप निरीक्षक बी एल पाल,कंस्टेबल सत्यम सिंह, सहित कई स्टाफ साथी गिरफ्तारी के समय मौजूद रहे|