Pratapgarh- लूट व चोरी की योजना बना रहे 04 अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है, हम लोग आस-पास के जनपदों में अवैध असलहो को दिखाकर लूट व चोरी की घटनाएं कारित करते है। आज हम लोग पुनः इकट्ठा होकर लूट व चोरी की योजना बना रहे थे, कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
 
प्रतापगढ़ न्यूज़

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 30 नवंबर:- पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज रामसूरत सोनकर के कुशल नेतृत्व में आज 30 नवंबर को थानाध्यक्ष लीलापुर विनीत कुमार उपाध्याय मय हमराह चौकी प्रभारी मोहनगंज शत्रुघ्न वर्मा मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी व लूट करने वाले गिरोहों को थानाक्षेत्र के जेठवारा रोड भाट का पुरवा तिराहा वहद ग्राम भुवालपुर डोमीपुर के पास से 02 मोटर साइकिल सवार चार अभियुक्तों 01- अंकित सरोज पुत्र सूर्यभान सरोज नि० ग्रा० नौहर हुसैनपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस, 02- अनिल सरोज उर्फ कुल्लू पुत्र बाबूलाल सरोज नि० घीसा का पुरवा रेडवीर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ के पास 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 03- शहबान अली पुत्र जमील नि० मथुरा रानीगंज थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़ के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 04- अतुल सरोज पुत्र रामबहाल सरोज नि० ग्रा० कोरा थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ को एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद मिस कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त संबंध में थाना लीलापुर पर मु०अ०सं० 148/22 धारा 398, 401, 420, 465 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट/पंजीकृत किया गया। बरामदशुदा दोनों मोटर साइकिल (गलत नम्बर प्लेट के साथ) को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है, हम लोग आस-पास के जनपदों में अवैध असलहो को दिखाकर लूट व चोरी की घटनाएं कारित करते है। आज हम लोग पुनः इकट्ठा होकर लूट व चोरी की योजना बना रहे थे, कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

  1. अंकित सरोज पुत्र सूर्यभान सरोज नि० ग्रा० नौहर हुसैनपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़
  2. अनिल सरोज उर्फ कुल्लू पुत्र बाबूलाल सरोज नि० घीसा का पुरवा रेडवीर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़
  3. शहबान अली पुत्र जमील नि० मथुरा रानीगंज थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़
  4. अतुल सरोज पुत्र रामबहाल सरोज नि० ग्रा० कोरा थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़

बरामदगी- 02 अदद अवैध तमंचा, 07 अदद कारतूस व घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल।