प्रतापगढ़ : बजरंग दल ने निकाली शौर्य यात्रा, युवाओं ने हिंदुत्व की रक्षा का लिया संकल्प

मांधाता बाजार जय श्रीराम के उद्घोष व भगवा झंडा से भगवामय हो गया 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचा बजरंगीओं द्वारा ध्वस्त हुआ था जो हिंदू समाज के लिए गौरव का प्रतीक है

 
शौर्य दिवस
रिपोर्टर-अमित सिंह (राहुल) संवाददाता 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क 

प्रतापगढ़ 10 दिसंबर : बजरंग दल ने शनिवार को मांधाता बाजार में शौर्य यात्रा का आयोजन किया जिसमें दल समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया यात्रा में बजरंगियों ने जय श्री राम के उद्घोष व भगवा झंडो से मांधाता बाजार भगवामय कर दिया।

शौर्य यात्रा एक मैरेज हाल से प्रारंभ होकर मांधाता बाजार होते हुए मुनीश्वर दत्त इंटर कॉलेज आदि मुख्य मार्गो से होते हुए वापस शांतनु महाराज की तपोस्थली हनुमान मंदिर पर माथा टेक कर संपन्न हुई। इसके बाद बजरंग दल को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता जिला संयोजक नवीन बजरंगी ने कहा कि यह शौर्य यात्रा बजरंग दल के शौर्य का प्रतीक है 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचा बजरंगियों द्वारा ध्वस्त हुआ था जो हिंदू समाज के लिए गौरव का प्रतीक है हिंदू समाज अपने मान-बिंदुओ की रक्षा के लिये किसी से भी लड़ सकता है यह धर्म और अधर्म का युद्ध है अंतिम विजय हमारी ही होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड संयोजक बजरंग दल के पंकज तिवारी ने व संचालन आशीष सिंह (काका फौजी) ने किया इस दौरान मांधाता की पुलिस भी मुस्तैदी से तैनात रही।

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मांधाता नवीन सिंह (विक्रांत), अभिषेक सिंह,अंकित सिंह, अमित पांडेय,रिशु सिंह,दुर्गेश गुप्ता,शिव अग्रहरि, शिव बाबू साहू,पंकज शर्मा,सौरभ भट्ट, कुलदीप,सोनू शुक्ला,आदि बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे|