Pratapgarh- जिलाधिकारी ने सरकारी उचित दर की दुकान टेऊंगा में खाद्यान्न वितरण का किया निरीक्षण

 
प्रतापगढ़

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 28 दिसंबर:- जिलाधिकारी डा० नितिन बंसल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्डधारकों को निःशुल्क चावल के वितरण प्रक्रिया का जायजा लेने सरकारी उचित दर की दुकान टेऊंगा पहुॅचे और वहां पर कार्डधारकों से निःशुल्क चावल वितरण के सम्बन्ध जानकारी ली और पूछा कि कोटेदार द्वारा प्रति यूनिट पर कोई कटौती तो नही की जाती है जिस पर कार्डधारकों ने बताया कि कोई कटौती नही की जाती है। जिलाधिकारी ने दुकान के अन्दर रखे हुये चावल की गुणवत्ता को देखा जो सही पाया गया। उन्होने इस दौरान कार्डधारकों को इलेक्ट्रानिक मशीन से दिये जा रहे खाद्यान्न के तौल तथा ई-पास मशीन पर कार्डधारकों के अंगूठा लगाने की प्रक्रिया को देखा। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी रीना कुमारी को निर्देशित किया कि निःशुल्क खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की घटतौली/कटौती किसी भी कोटेदार द्वारा न की जाये इस पर विशेष ध्यान दिया जाये और यदि कहीं भी घटतौली/कटौती की शिकायत प्राप्त हो तो सम्बन्धित कोटेदार के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये।