Pratapgarh- जिला मजिस्ट्रेट ने 02 गुण्डों को किया जिला बदर
Thu, 8 Dec 2022

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
प्रतापगढ़, 08 दिसंबर:- जनपद प्रतापगढ़ में जिन व्यक्तियों के आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नहीं करता है। ऐसे 02 व्यक्तियों को जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के तहत जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। उन्होने थाना संग्रामगढ़ के ग्राम मोहम्मदपुर सोहाग के दयानिधि सरोज पुत्र भगौती सरोज व ग्राम पुरैली मखदूमपुर के अनिल पटेल उर्फ ड्राइवर पुत्र राम किशोर को जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।