प्रतापगढ़ : मान्धाता के कारोबारियों में GST रेड का खौफ, सारा दिन बना रहा अफरा-तफरी का माहौल, बंद रही अधिकांश दुकानें

व्यापारी संघ जीएसटी के छापामारी का विरोध कर रहा है संघ दुकानदारों से कह रहे हैं कि अपनी दुकान खोले बंद न करें

 
जीएसटी रेड
रिपोर्टर-अमित सिंह (राहुल) संवाददाता 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़ 10 दिसंबर : जनपद में लगातार चल रहे जीएसटी की छापेमारी में बाजारों के कई कारोबारी पकड़े जा रहे हैं ऐसे लोगों की फर्मों को भी सील किया जा रहा है बताया जा रहा है कि ये व्यापारी अपनी फर्मों से लगातार जीएसटी की चोरी कर रहे है जिसके बाद जीएसटी विभाग की टीम हरकत में आ गई है और दुकानों पर रेड मारकर व्यापारियों के फर्मों की जांच की जा रही है|

इसी क्रम में शनिवार को मांधाता बाजार में भी इसका खौफ देखने को मिला जीएसटी की छापेमारी की वजह से अधिकांश व्यापारी अपनी दुकान बंद रखें आपको बता दें कि जिधर जीएसटी की टीम जाती है उधर दुकानों को बंद कर दिया जा रहा है।

जीएसटी की छापेमारी उन व्यापारियों के ऊपर की जा रही है जो अपने फर्म से टैक्स नहीं भर रहे हैं वहीं दूसरी ओर दुकानदारों का कहना है कि हमें परेशान किया जा रहा है जबकि व्यापारी संघ जीएसटी के छापेमारी का विरोध कर रहा है संघ दुकानदारों से कह रहे हैं कि अपनी दुकान खोले बंद न करें हालांकि शनिवार को मांधाता की अधिकांश दुकानें बंद रही अब देखना है कि रविवार को कितनी दुकानें खुलती हैं|