प्रतापगढ़ : पीएचसी मान्धाता में पौष्टिक आहार की बाट जोह रही प्रसूति महिलाएं

पीएचसी ने स्वास्थ्य विभाग की खोली पोल स्वास्थ्य केंद्र में प्रस्तुति महिलाओं के लिए आए पौष्टिक आहारों के पैसों को भी हजम कर जा रहे चिकित्सा प्रभारी

 
केन्द्र
रिपोर्टर अमित सिंह (राहुल) संवाददाता 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क 

प्रतापगढ़ 25 नवंबर : राज्य सरकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षित प्रसव को लेकर भर्ती गर्भवती एवं प्रसूति महिलाओं को भोजन में पौष्टिक आहार एव फल दूध आदि देने की राशि जारी करी है। लेकिन गर्भवती एव प्रसूति महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र में कुछ नहीं मिल रहा|

प्रसूतियों व गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कई योजनाएं बनाई हैं लेकिन स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ देती हैं। मांधाता पीएचसी में भी कुछ इसी तरह के हाल हैं यहां पर महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया जाने वाला भोजन मिल ही नहीं रहा है। ऐसी स्थिति में महिलाओं को पर्याप्त पोषण आहार नहीं मिल पा रहा है जिससे उनके स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ सकता है। पीएचसी मांधाता में भर्ती प्रसूताओं व गर्भवती व उनके परिजनों का कहना है कि हमें तो न फल न बिस्किट न दूध न भोजन किसी का दर्शन तक नहीं हुए। खास बात ये है कि प्रसूताओं को भले ही कुछ न मिले लेकिन स्वास्थ्य विभाग से रुपए बकायदा निकल रहे हैं। ये सारे आरोप पीएससी मांधाता के प्रभारी अभिषेक सिंह पटेल के ऊपर भर्ती प्रसूति महिलाएं व उनके परिजनों ने लगाए आपको बता देंगे चिकित्सा प्रभारी आए दिन विवादों में बने रहते है|