प्रतापगढ़: रावण वध, महा आरती एवं कलाकरों के भव्य सम्मान समारोह के साथ सम्पन्न हुई रामलीला।

4 नवम्बर से शुरू हुई रामलीला का हुआ महाआरती के साथ हुआ भव्य समापन।

कुम्भकर्ण, मेघनाथ, रावण वध सहित राम अयोध्या वापसी एवं महाआरती मंचन को डेट रात तक डेट रहे दर्शक।

कार्यक्रम समापन के दौरान श्री आदर्श रामलीला के पदाधिकारियों द्वारा समस्त कलाकारों का किया गया सम्मान।

10 दिवसीय कार्यक्रम का फेसबुक पर लाइव होता रहा था प्रसारण।

 
ग्लोबल भारत न्यूज़
www.GlobalBharatNews.Com
          ग्लोबल भारत न्यूज़

प्रतापगढ़।
सेतापुर/बिहारगंज

सेतापुर में अमेठी रोड के किनारे श्री आदर्श रामलीला समिति सेतापुर द्वारा 4 नवम्बर से चल रही प्रभु श्रीराम के आदर्शों की लीला मंचन के अंतिम दिवस के अवसर पर पहुंचकर पतंजलि योग परिवार द्वारा रामलीला में मंचन करने वाले कलाकारों के सम्मान समारोह के साथ भव्य समापन  हो गया। इस 10 दिवसीय रामलीला का शुभारंभ 4 नवंबर को हुआ था जिसके अंतिम दिवस में 13 नवंबर को कुंभकरण मेघनाथ एवं रावण वध के पश्चात महा आरती के मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। श्री रामचरित मानस पुराण की आरती से शुभारंभ कार्यक्रम का अंत कलाकारों के भव्य सम्मान समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। जिसका 10 दिवसीय लाइव प्रसारण "आदर्श रामलीला समिति सेतापुर बिहारगंज प्रतापगढ़" के फेसबुक पर होता रहा। इसके बदौलत यह रामलीला देश ही नही विश्व के लगभग अन्य 10 देशों में में देखी और सराही जा रही है। अब तक इस संस्करण के लगभग 5 लाख लोगों तक रामलीला लाइव प्रसारण पहुंचा जबकि 4.4 लाख लोगों ने इस रामलीला को लाइव देखा है। जिसका श्रेय टीम सोशल मीडिया को जाता है। श्री आदर्श रामलीला समिति के पदाधिकारियों द्वारा मंचन करने वाले कैमरे के सामने और कैमरे के पीछे के प्रत्येक कलाकर बन्धुओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ पतंजीलि योग परिवार प्रतापगढ़ द्वारा रामलीला में मुख्य किरदार निभाने वाले कलाकारों को अलग से सम्मानित किया गया। इस दौरान समिति के संरक्षक बृजगोपाल सिंह, अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मण्डल से रामकुमार सिंह, राजन सिंह, अरुण यादव, व्यवस्थापक निर्देशक आशीष पाण्डेय, व्यास गिरजाशंकर मिश्र, कोषाध्यक्ष संतोष मिश्र, विकास सिंह प्रधान, रामहित वर्मा प्रधान एवं पतंजलि योग परिवार से राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति दुर्गेश योगी, जिला प्रभारी पतंजलि ग़ोविन्द खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष डीएन चड्डा एवं मीडिया प्रभारी विकास पाण्डेय आदि  पदाधिकारी उपस्थित रहें।