Pratapgarh- उधार के पैसे वापस न करने/सम्पत्ति के लालच में दामाद ने ही की थी सास की हत्या

मृतका रामकली सरोज पत्नी स्व० सुरजन सरोज निवासी नेवादा खुर्द के चार पुत्रियां है एवं कोई पुत्र नहीं है, वादिनी के पति दिनेश चन्द्र सरोज उपरोक्त द्वारा अपनी सास (मृतका रामकली सरोज) से 400000/- रूपये उधार लिये गये थे जिससे उसके द्वारा घर बनवाया गया था। मृतका रामकली सरोज द्वारा अपनी अन्य पुत्रियों को भी पैसा देने के लिए दिनेश चन्द्र सरोज से उधार दिये गये पैसे की मांग की जाती थी।
 
प्रतापगढ़
रिपोर्ट- गौरव तिवारी संवाददाता

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 23 दिसंबर:- पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देश में जनपद प्रतापगढ़ के थाना संग्रामगढ़ प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 129/2022 धारा 201, 302 भादंवि से सम्बन्धित अभियुक्त दिनेश चन्द्र सरोज पुत्र स्व0 बंशीलाल सरोज निवासी ग्राम लालूपट्टी थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

मुकदमा उपरोक्त वादिनी (मृतका की पुत्री) द्वारा थाना संग्रामगढ़ में पंजीकृत कराया गया था जिसमें पड़ोसियों द्वारा भूमि विवाद में वादिनी की माता की हत्या करने के आरोप थे, अभियोग की विवेचना/साक्ष्य संकलन में यह तथ्य प्रकाश में आए कि मृतका रामकली सरोज पत्नी स्व० सुरजन सरोज निवासी नेवादा खुर्द के चार पुत्रियां है एवं कोई पुत्र नहीं है, वादिनी के पति दिनेश चन्द्र सरोज उपरोक्त द्वारा अपनी सास (मृतका रामकली सरोज) से 400000/- रूपये उधार लिये गये थे जिससे उसके द्वारा घर बनवाया गया था। मृतका रामकली सरोज द्वारा अपनी अन्य पुत्रियों को भी पैसा देने के लिए दिनेश चन्द्र सरोज से उधार दिये गये पैसे की मांग की जाती थी। उधार लिए गए पैसे वापस न लौटाने व सम्पति के लालच में दिनेश चन्द्र सरोज द्वारा अपनी सास रामकली सरोज की हत्या कर दी गई थी।