Pratapgarh- दबंगों ने महिला का तोड़ा हाथ, महिला के बेटों को भी जमकर पीटा...

महिला ने बताया कि उसके बेटे इस्लाम को मो0सलीम, रमजान, सुव्हान, शाहरूख खान, अरमान जो कि उसके गांव के ही है और उनके साथ तीन-चार अज्ञात लोग उसके बेटे को मार-पीट रहे थे। जिससे उसे बेटे को गम्भीर चोटें आई है, पीड़िता महिला ने बताया कि उसने घटना की सूचना तत्काल डायल 112 व चौकी शनिदेव को दिया था।
 
प्रतापगढ़ न्यूज़
रिपोर्ट- गौरव तिवारी संवाददाता

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 02 दिसंबर:- देल्हुपुर थाना क्षेत्र के सहेरूआ गांव का मामला है जहां गांव के दबंगों ने खेत में जानवर जाने के विवाद को लेकर महिला का हाथ तोड़ दिया है और उसके बेटों को भी जमकर पीटा है, वही सुलह के लिए पीड़ित परिवार पर दबाव बना रहे हैं। पीड़ित परिवार शनिदेव पुलिस चौकी से देल्हुपुर थाने का चक्कर लगा रहे है, आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर पीड़िता एसपी आफिस पहुंचकर एएसपी से की मामले की शिकायत एएसपी ने मामले में जांच का आदेश दिया है।

पूरा मामला- देल्हुपुर थाना क्षेत्र के गांव सहेरूआ की रहने वाली पीड़िता महिला साबिया ने बताया कि बीते 30 नवंबर की रात को लगभग 12 बजे उसका पूरा परिवार सो रहा था कि अचानक उसका बेटा इस्लाम चीखने चिल्लाने लगा, अम्मी बचाओं, बचाओं की आवाज सुनकर वह और उसका परिवार उठ गया। देखा कि उसके बेटे इस्लाम की चारपाई घर से बाहर रोड पर है और उसके बेटे इस्लाम को मो0सलीम, रमजान, सुव्हान, शाहरूख खान, अरमान जो कि उसके गांव के ही है और उनके साथ तीन-चार अज्ञात लोग उसके बेटे को मार-पीट रहे थे। जिससे उसे बेटे को गम्भीर चोटें आई है, पीड़िता महिला ने बताया कि उसने घटना की सूचना तत्काल डायल 112 व चौकी शनिदेव को दिया था, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपी लोग घटनास्थल से भाग निकले निकले।

जिसके बाद पीड़िता महिला साबिया ने देल्हुपुर थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नहीं लिखा गया है, जिसके बाद से महिला थाने के चक्कर लगा रही है। पीड़िता महिला और उसके परिवार का यह भी आरोप है इसके पहले भी बीते 14 अक्टूबर 2022 की रात को उसके घर में दबंगों ने घुसकर घुसकर मारा-पीटा था, जिसमें उसकी उंगली फ्रेक्चर हो गयी, जिसकी शिकायत की गई थी लेकिन अभी तक उस मामले में भी मुकदमा नहीं लिखा गया है जिसके बाद से दबंगों का हौसला बुलंद हो गया है और बार-बार घटना को अंजाम दे रहे हैं।