पंजीकृत निर्माण श्रमिक अपनी पुत्रियों के विवाह हेतु करें सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में आवेदन

श्रमिकों के पुत्रियों के विवाह हेतु 01 मार्च को जनपद प्रयागराज में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का होगा आयोजन।
 
प्रतापगढ़

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 22 जनवरी:- सहायक श्रमायुक्त आर०के० पाठक ने बताया है कि जनपद में उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्रियों के विवाह हेतु दिनांक 01 मार्च 2023 को जनपद प्रयागराज के परेड ग्राउण्ड में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम मण्डलीय कार्यक्रम है जिसमें जनपद प्रतापगढ़ के लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया जाना है। उन्होने बताया है कि जनपद के समस्त ऐसे पंजीकृत श्रमिक जिनका पंजीयन 01 वर्ष या उससे अधिक पुराना हो वह प्रस्तावित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अपनी पुत्रियों के विवाह हेतु कार्यालय सहायक श्रमायुक्त पल्टन बाजार चम्पा सूर्ती प्रतापगढ़ से आवेदन प्राप्त कर वांछित अभिलेखों सहित कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते है।

उन्होने बताया है कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्रियों के विवाह हेतु प्राप्त होने वाले हितलाभों के सम्बन्ध में बताया है कि 65000 रूपये की धनराशि पंजीकृत श्रमिक के आधार लिंक खाते में भुगतान किया जायेगा, इसके अतिरिक्त वर एवं वधू की पोशाक क्रय हेतु 10000 रूपये की धनराशि सामूहिक विवाह की प्रस्तावित तिथि से 01 सप्ताह पूर्व पंजीकृत श्रमिक के खातें अंतरित की जायेगी। उन्होने बताया है कि पंजीकृत श्रमिक आवेदन के साथ श्रमिक का पंजीयन कार्ड, श्रमि के आधार कार्ड, पंजीकृत श्रमिक के पति अथवा पत्नी के आधार कार्ड (जैसी स्थिति हो), पंजीकृत श्रमिक के बैंक पासबुक, होने वाले वर एवं वधू के आधार कार्ड, वर और वधू के आयु प्रमाण पत्र (परिवार रजिस्टर की नकल अथवा शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति), पंजीकृत श्रमिक/आवेदक के राशन कार्ड या परिवार रजिस्टर की छायाप्रति, श्रमिक, वर और वधू की 3-3 नवीनतम पासपोर्ट साइज की फोटो, पिछले 12 माह में 90 दिन या उससे अधिक निर्माण श्रमिक का कार्य करने का प्रमाण पत्र, सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सहमति पत्र तथा कन्या का विवाह पूर्व में न होने का शपथ पत्र के अभिलेख संलग्न किये जायेगें।