प्रधान संघ अध्यक्ष के ऊपर बिना जांच मुकदमा दर्ज करने पर प्रधानों में आक्रोश

अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रधानों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी ने नाम सौंपा शिकायती पत्र, तो वहीं पुलिस अधीक्षक से भी मामले कि की शिकायत, और जल्द से जल्द निवारण न होने पर सैकड़ों ग्राम प्रधान आंदोलन के लिए होंगे बाध्य, प्रधान संघ अध्यक्ष का आरोप - नहर विभाग के AE द्वितीय और लीलापुर थाना प्रभारी की मिलीभगत से मेरे ऊपर हुआ फर्जी मुकदमा पंजीकृत, पूरा मामला लीलापुर थाना क्षेत्र के बढ़नी गांव का

 
प्रधान संघ अध्यक्ष सदर
रिपोर्टर अमित सिंह (राहुल) संवाददाता

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क 

प्रतापगढ़ 7 दिसंबर : सदर ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह के ऊपर सिंचाई विभाग के AE द्वितीय राजेंद्र पाल ने लीलापुर थाने में 3/5 की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है जिसका पता प्रधान संघ अध्यक्ष को समाचार पत्रों के माध्यम से लगा तो वह अचंभित रह गए उन्होंने इस संदर्भ में जानकारी ली तो पता चला कि AE द्वितीय के द्वारा आरोप लगाया है कि जबरन नहरी भू सीमा के अंदर अवैध निर्माण मेरे द्वारा कराया जा रहा है|

लेकिन वही ग्राम सभा बढ़नी के प्रधान संघ अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय से लगी हुई गाटा संख्या 148 में बच्चों के खेलने के लिए खेल का मैदान बनवाया जा रहा है जिससे कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं खेलकूद सके हालांकि निर्माण कार्य नहरी भू सीमा में नहीं है और ना ही कोई तोड़फोड़ की गई है यह पूरी तरह साजिश के तहत मुझे फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है और यहां तक कि मुझे अवगत तक भी नहीं कराया गया और मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया इस पूरे प्रकरण में लीलापुर थाना प्रभारी विनीत कुमार उपाध्याय भी की भी मिलीभगत है|

पूरा प्रकरण प्रकाश में आते ही प्रधानों में आक्रोश व्याप्त हो गया जिसको लेकर बुधवार को कई ग्राम प्रधानों ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर उप जिलाधिकारी के नाम शिकायती पत्र व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल से भी शिकायत की और मामले का जल्द से जल्द निवारण न होने पर ग्राम प्रधानों ने आंदोलन करने की बात कही है|

वही प्रधान संघ अध्यक्ष ने कहा कि सिंचाई विभाग के AE द्वितीय राजेंद्र पाल है रिश्वतखोर नहर सिल्ट की सफाई ने नाम पर करते हैं लाखों रुपए का गमन AE द्वितीय और लीलापुर थाना प्रभारी की मिलीभगत से मेरे ऊपर हुआ फर्जी मुकदमा पंजीकृत|